सड़क सुरक्षा जागरुकता पर हुई प्रतियोगिताएं
सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय भाषण...
चित्रकूट। सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय भाषण, रील्स एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. राजेश कुमार पाल ने कहा कि “इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य युवाओं में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा है। जनपद ने इस क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभायी है। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता राजेश उपाध्याय मुख्य निर्णायक की भूमिका में रहे। उन्होंने कहा सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते आंकड़ों, लापरवाही और जागरूकता की कमी को मुख्य समस्या बता सकते हैं और समाधान के रूप में यातायात नियमों का पालन करने, तेज गति से बचने और नशे में गाड़ी न चलाने पर जोर दिया। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय मानिकपुर, महामति प्राणनाथ मऊ महाविद्यालय, हँड़िया बाबा पीजी कालेज के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम भी घोषित किए गए। इस अवसर पर डा. सीमा कुमारी, डा. नीरज गुप्ता, डा. धर्मेंद्र सिंह, डा. अजय सिंह, डा. मुकेश कुमार, डा. आशुतोष शुक्ल आदि निर्णायक की भूमिका में रहे। कार्यक्रम का संयोजन डा. गौरव पांडेय सड़क सुरक्षा प्रभारी ने किया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
