अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर हुई प्रतियोगिता, निकाली गई रैली

अंर्तराष्ट्रीय बाघ दिवस पर स्व दादूभाई इंटर कालेज मारकुंडी में प्रतियोगिता एवं रैली निकाली गई...

Jul 30, 2025 - 10:50
Jul 30, 2025 - 10:52
 0  1
अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर हुई प्रतियोगिता, निकाली गई रैली

चित्रकूट। अंर्तराष्ट्रीय बाघ दिवस पर स्व दादूभाई इंटर कालेज मारकुंडी में प्रतियोगिता एवं रैली निकाली गई। चीतल विश्राम ग्रह किहुनिया में संगोष्ठी संपन्न हुई। 

मंगलवार को उप निदेशक रानीपुर टाइगर रिजर्ब प्रत्युष कुमार कटियार ने संगोष्ठी में संबोधित करते हुए कहा कि यहां बुन्देलखंड का प्रथम टाइगर रिजर्ब है जो गौरव की बात है। जन सहभागिता के माध्यम से वन्य जीवो एवं उनके प्राकृतिक वास को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है। उप प्रभागीय वनाधिकारी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि बाघों का वन संरक्षण के साथ पर्यावरण संतुलन में महत्वपूर्ण योगदान है। बाघ के बिना जंगल में जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। क्षेत्रीय वनाधिकारी अशोक कुमार जैन ने कहा कि सतत मानवीय विकास एवं परस्पर पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में बाघ अहम कड़ी है। क्षेत्राधिकारी मो नदीम ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए वन बचाओ, बाघ बचाओ और आने वाला कल बचाओ की अपील की। कालेज में चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा नौ की अनुजा, द्वितीय स्थान कक्षा दस की अनीता रावत, कक्षा 12 की संजना को प्रमाण पत्र, शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पौधरोपण किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय वनाधिकारी रामनरेश यादव, गोपालकृष्ण गुप्ता, जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0