समिति ने बाल विवाह रोकने को बनाई गई योजना
डीएम द्वारा गठित बाल विवाह प्रतिषेध समिति के तत्वावधान में जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा के...

चित्रकूट। डीएम द्वारा गठित बाल विवाह प्रतिषेध समिति के तत्वावधान में जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार मंगलवार को वन स्टाप सेन्टर गढीवा में बाल कल्याण समिति, हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन एवं चाइल्ड लाइन की टीम के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें आने वाली अक्षय तृतीया के उपलक्ष में लोग शुभ अवसर मानकर अन्य शुभ काम व विवाह आदि करते हैं। इस दिन बाल विवाह होने की संभावना अधिक पाई जाती है। इस दौरान 30 अप्रैल को बाल विवाह रोके जाने और गांव-गांव में बाल विवाह निषेध जागरूकता अभियान चलाने की योजना बनाई गई। इस मौके पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष राकेश माथुर, केंद्र प्रभारी रंजीत पांडेय, हब की टीम से डीएमसी प्रिया माथुर व जेंडर स्पेशलिस्ट मीनू सिंह, केस वर्कर अर्चना साहू, बाल संरक्षण अधिकारी सौरभ सिंह व चाइल्ड हेल्पलाइन के परियोजना समन्वयक विशेष कुमार त्रिपाठी, काउंसलर अभिनव सिंह, सुपरवाइजर काजल सिंह व अन्य स्टाफ के लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






