मण्डलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में चित्रकूट जनपद रहा आल ओवर चैंपियन

मण्डलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता जनपद हमीरपुर में दो दिवसीय रैली का हुआ समापन। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि...

Nov 19, 2024 - 23:45
Nov 19, 2024 - 23:47
 0  3
मण्डलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में चित्रकूट जनपद रहा आल ओवर चैंपियन

चित्रकूट। मण्डलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता जनपद हमीरपुर में दो दिवसीय रैली का हुआ समापन। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक ने किया। मुख्य अतिथि ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरूस्कार एवं प्रमाण पत्र व मेडल देकर उत्साहवर्धन किया। जनपद चित्रकूट आल ओवर रैली मे चैंपियन रहा।

जिला व्यायाम शिक्षक दयानंद सिंह ने बताया की प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में कृष्ण कुमार यादव पहाड़ी 50मीटर, 100 मीटर व लम्बीकूद में प्रथम स्थान हासिल कर चौंपियन बना। वही जूनियर स्तर बालक वर्ग में कोमल कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय देउधा रामनगर एवं जूनियर स्तर बालिका वर्ग में यशी उच्च प्राथमिक विद्यालय उड़की मानिकपुर चौंपियन ट्राफी जीत कर अपने जिले का नाम रोशन किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीके शर्मा ने कहा की जिस प्रकार छात्र-छात्राओं ने मण्डलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करके अपने जनपद का नाम रोशन किया है अब उनको इसी प्रकार अपने मण्डल का नाम प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में नाम रोशन करना है। समस्त टीम प्रभारी एवं ब्लॉक व्यायाम शिक्षक व जिला व्यायाम शिक्षक विजेता छात्र-छात्राओं को निरंतर अभ्यास करते रहें। जिससे अपने मण्डल का प्रदर्शन और अच्छा हो सके। सभी टीम प्रभारी बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम का संचालन साकेत बिहारी शुक्ला ने किया।

इस मौके पर खण्ड शिक्षाधिकारी रामनगर, मानिकपुर मिथलेश कुमार, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष चित्रकूट अखिलेश पाण्डेय, ब्लाक व्यायाम शिक्षक पहाड़ी रामनारायण साहू, चित्रकूट महेन्द्र सिंह, मऊ रामयश, मानिकपुर खेमराज, अनुदेशक संघ के जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर यादव, व्यायाम शिक्षक सुशील कुमार कुशवाहा, श्रीकेशन, सुरेन्द्र कुमार, प्रवीण कुमार, रामेश्वरी देवी, सुरेन्द्र सिंह, रामभूषण पाण्डेय, कमलेश कुमार यादव, शिवभूषण त्रिपाठी, राजकरण, अनिल सिंह, वागीश शुक्ला, विनोद सिंह, छेदीलाल सहित छात्र-छात्राऐ मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0