चौरासी कोसीय परिक्रमा यात्रा का हुआ शुभारंभ

परमहंस संत श्री रणछोड़दास जी महाराज द्वारा जानकीकुंड स्थित श्री रघुबीर मन्दिर आश्रम बड़ी गुफा से प्रतिवर्ष की भाँति...

Mar 3, 2025 - 10:43
Mar 3, 2025 - 10:45
 0  2
चौरासी कोसीय परिक्रमा यात्रा का हुआ शुभारंभ

भारत भर से आये श्रद्धालु हुए सम्मिलित

चित्रकूट। परमहंस संत श्री रणछोड़दास जी महाराज द्वारा जानकीकुंड स्थित श्री रघुबीर मन्दिर आश्रम बड़ी गुफा से प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्री चित्रकूटधाम चौरासी कोसीय परिक्रमा यात्रा का शुभारंभ हुआ। यह यात्रा चित्रकूट धाम के विभिन्न पवित्र स्थानों पर होती हुई, ग्यारह दिवसों में समापन करेगी। ट्रस्टी डॉ बीके जैन ने इस अवसर पर बताया कि इस चौरासी कोसीय परिक्रमा के अन्तर्गत प्रतिवर्ष भारत भर के विभिन्न प्रान्तों से आये पूज्य सन्त-महन्त एवं परिक्रमा यात्री सम्मिलित होते हैं एवं फाल्गुन शुक्ल द्वितीया से प्रारम्भ होकर फाल्गुन शुक्ल त्रयोदशी तक यह यात्रा भगवान श्री राम के वनवास काल के पदचिन्हों पर चलते हुए चित्रकूट धाम के मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश में स्थित सीमावर्ती अंचल में महत्वूर्ण तीर्थस्थलों का पैदल दर्शन कर पुनः रघुबीर मन्दिर परिसर में धूमधाम से समापन को प्राप्त होती है। इस वर्ष भी परिक्रमा हेतु हजारों की संख्या में संत एवं गृहस्थ पूरी आस्था के साथ जुड़े हैं। सभी श्रद्धालों को भोजन प्रसाद तथा दक्षिणा देकर, तिलक लगाकर आदरपूर्वक परिक्रमा हेतु भगवान श्री हनुमान जी का प्रतीक ध्वज के साथ कोतवाल संतों के निर्देशन में प्रस्थान करवाया गया। कार्यक्रम में संत सीताशरण महाराज, फलहारी महाराज, नागा जी पंजाबी भगवान, राघवशरण पुजारी के साथ ट्रस्टी डॉ बीके जैन, उषा जैन, आरबी सिंह चौहान, आचार्य अनिल शास्त्री एवं गुरुकुल के आचार्य एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0