सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित कराया मुकदमा

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश राकेश कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में शुक्रवार को...

Apr 5, 2025 - 10:38
Apr 5, 2025 - 10:39
 0  7
सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित कराया मुकदमा

चित्रकूट। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश राकेश कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में शुक्रवार को मध्यस्थता केन्द्र में आए एक मामले को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम ने सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित कराया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अपर जिला जज नीलू मैनवाल ने बताया कि मध्यस्थता केन्द्र में जमीला बानो ने महिला थाना की में एफआईआर दर्ज करायी गयी थी। जिसके मध्यस्थ अधिवक्ता चुनकूराम पाल ने इस मामले को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करने के लिए पत्रावली दी थी। जिसके बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम के समक्ष दोनों पक्षों के साथ वार्ता कर सुलहनामा दाखिल करते हुए सुलह-समझौते के आधार पर मामले का निस्तारण किया गया।

इसी क्रम में प्राधिकरण सचिव ने बताया कि आगामी पांच मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु शनिवार को जिले के नोडल अधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की प्रथम चरण की बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिये परिचर्चा की जायेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0