सीएमओ ने लाभार्थियों को बांटी व्हील चेयर
जिले में हंस फाउंडेशन द्वारा एक अनोखी पहल की गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा भूपेश द्विवेदी ने हंस फाउंडेशन...

चित्रकूट। जिले में हंस फाउंडेशन द्वारा एक अनोखी पहल की गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा भूपेश द्विवेदी ने हंस फाउंडेशन के माध्यम से चार व्हील चेयर पहाड़ी ब्लॉक के लाभार्थियों को वितरित किए। इसके अलावा हंस फाउंडेशन पिछले दो वर्षों से जिले में मेडिकल मोबाइल यूनिट का संचालन कर रहा है जो सभी ब्लाकों में कुल 220 ग्राम पंचायतों में नियमित रूप से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है। यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अतुल कुमार गुप्ता, सोशल प्रोटक्शन ऑफीसर अर्चना मिश्रा, विलेज हेल्थ वर्कर सीमा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
What's Your Reaction?






