सीएमओ ने बच्चो को पिलाई विटामिन ए की खुराक
मुख्यालय के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सीएमओ ने विटामिन ए की खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की...

चित्रकूट। मुख्यालय के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सीएमओ ने विटामिन ए की खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि बच्चो की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विटामिन ए की दवा पिलाई जा रही है।
बुधवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चो को विटामिन ए की खुराक सीएमओ डा भूपेश द्विवेदी ने पिलाई। उन्होंने बताया कि अभियान चलाकर बच्चो को यह खुराक दी जाएगी। कहा कि छह माह तक माताएं अपने बच्चो को केवल स्तनपान कराएं। इसके बाद पूरक आहार दें। समय पर सभी टीके भी लगवाएं। बताया कि विटामिन ए की खुराक बच्चो के स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायी है। इससे बच्चो में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। एक लाख 16 हजार 128 बच्चो को विटामिन ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य है। यह अभियान जुलाई माह तक चलेगा। सोमवार, बुधवार व शनिवार को नियमित टीकाकरण किया जाता है। इस मौके पर डा जीआर रतमेले, डा एमके जतारेया, डा संतोष कुमार, डा अरुण कुमार, डा दयाशंकर, आरके चैरिहा, विकास कुशवाहा, संतोष श्रीवास्तव, नरोत्तम सिंह, डा विलाल अहमद के अलावा आशा कार्यकत्री व स्टाफ नर्स मौजूद रहीं।
What's Your Reaction?






