चित्रकूट : सीडीओ ने आश्रम में वृद्धजनों को किया सम्मानित
समाजकल्याण निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा सहायतित एवं देहाती ग्रामोत्थान विकास समिति द्वारा संचालित...
सम्मानित करतीं सीडीओ अमृतपाल कौर
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस
चित्रकूट। समाजकल्याण निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा सहायतित एवं देहाती ग्रामोत्थान विकास समिति द्वारा संचालित वृद्धजन आश्रम, विनायकपुर, सिद्धपुर में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी अमृत पाल कौर ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद निवासरत संवासियों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : मंदाकिनी नदी के साथ हिंसा रोके सरकार : संत मदन गोपाल दास
देहाती ग्रामोत्थान विकास समिति की संरक्षिका आशा मिश्रा ने पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर मुख्य विकास अधिकारी को सम्मानित किया। जिसमें जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, सुलह अधिकारी श्रीप्रकाश मिश्रा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वरिष्ठ लिपिक जितेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : स्वच्छता ही सेवा अभियान बना जन आंदोलन
संस्था सचिव प्रदीप कुमार मिश्रा ने वृद्धाश्रम में वृद्धों को मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। मुख्य विकास अधिकारी से वृद्धों के दार्शनिक स्थल भ्रमण प्रयागराज एवं वाराणसी कराने के लिए निवेदन किया। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि समय पर आश्रम का निरीक्षण कर आश्रम में मिल रही सुविधाओं की जांच की जाती है एवं वृद्धाश्रम कर्मचारियों को निर्देशित किया जाता है कि किसी भी वृद्ध को कोई असुविधा न होने पाए। मुख्य विकास अधिकारी ने आश्वस्त किया कि वृद्धों का दार्शनिक भ्रमण जल्द ही कराया जाएगा एवं समय पर आकर वृद्धों की समस्याओं का निराकरण कराया जायेगा। इस दौरान वृद्धों को माला पहना कर व वस्त्र, फल एवं मिष्ठान वितरित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन साकेत बिहारी शुक्ला ने किया।
यह भी पढ़े : वरिष्ठ पत्रकार रतन पटेल बने उपजा के जिलाध्यक्ष
इस मौके पर आश्रम प्रबंधक अमरीश श्रीवास्तव, कामता प्रसाद, राजकुमार, सुदीप कुमार, भानु प्रताप, संजय, संतोष, प्रियंका, वंदना, अंजू, रेखा, अनिता, अमित आदि मौजूद रहे।