दुबारा शुरू हुआ सीसीटीएनएस प्रशिक्षण
एसपी की अध्यक्षता में सात दिवसीय सीसीटीएनएस प्रशिक्षण फिर से प्रारम्भ किया गया। प्रशिक्षण में थाना...

चित्रकूट। एसपी की अध्यक्षता में सात दिवसीय सीसीटीएनएस प्रशिक्षण फिर से प्रारम्भ किया गया। प्रशिक्षण में थाना, चौकियों से नामित आरक्षी, महिला आरक्षियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
पुलिस महानिदेशक के आदेश के क्रम में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रशिक्षण दुबारा शुरू हुआ। क्षेत्राधिकारी फहद अली की उपस्थिति में पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में थाना, चौकियों से नामित आरक्षी, महिला आरक्षियों को सीसीटीएनएस का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कार्यशाला में जिला केआर्डिनेटर सीसीटीएनएस मनीष वर्मा ने सीसीटीएनएस के सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय लखनऊ से प्राप्त पीपीटी एवं वीडियो के माध्यम से विस्तृत रुप से अवगत कराया। कार्यशाला 17 अप्रैल तक चलेगी।
What's Your Reaction?






