टायर फटने से पलटी बस, दो दर्जन श्रद्धालु घायल
महाकुंभ नहाकर बस से चित्रकूट आ रहे श्रद्धालुओ से भरी बस का टायर फटने से असंतुलित होकर पलट गई...

चित्रकूट। महाकुंभ नहाकर बस से चित्रकूट आ रहे श्रद्धालुओ से भरी बस का टायर फटने से असंतुलित होकर पलट गई। जिससे लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी पर एसपी समेत मानिकपुर विधायक पहुंचे। बेहतर इलाज आदि इंतजाम के निर्देश दिए।
बस पलटने की ये दुर्घटना रविवार को रैपुरा थाना क्षेत्र के रामनगर के पास लगभग 11 बजे हुई। बताया गया कि झारखंड प्रांत के देवघर जिले के थाना सरवा के तेलरिया निवासी श्रद्धालु सच्च्दिानंद राय व उनकी पत्नी फूलमती, अनीता देवी, मोहन, आनंद झा व उनकी पत्नी अरुणा देवी, मुन्नी देवी, लीला चौधारी, रवि पोद्दार, पारुचंद्र, अरविंद कुमार, पुष्पा देवी, आनंदी देवी, शम्भू प्रसाद, कांती देवी, निरंजन स्वामी, कीतेन्द्र मिश्रा, कुंती देवी, रानी देवी, अरुण प्रसाद, जानकी देवी, विद्या देवी, तारा देवी व बच्ची देवी आदि 74 लोग बस में सवार होकर बनारस होते हुए प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने के बाद चित्रकूट के लिए रवाना हुए। अचानक बस का टायर फटने से अनियंत्रि.त होकर पलट गई। जिससे लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे एसपी अरुण कुमार सिंह ने आनन फानन घायलों को बस से बाहर निकलवा कर सीएचसी रामनगर भेजा। लगभग दस लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज चल रहा है। मानिकपुर विधायक अविनाशचन्द्र द्विवेदी ने घायलो के हाल जाने हैं। बस में सवार अन्य श्रद्धालुओं के खाने-पीने की व्यवस्था प्रधान करा रहे हैं।
What's Your Reaction?






