भजन कीर्तन से भक्तिमय हुआ कथा पांडाल
जिले के बिहारा गांव स्थित रामसैया में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का सोमवार को हवन पूजन के...
चित्रकूट। जिले के बिहारा गांव स्थित रामसैया में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का सोमवार को हवन पूजन के साथ समापन हो गया। कथा के अंतिम दिन कथा व्यास विकास शुक्ला ने सुदामा चरित्र का मार्मिक वर्णन किया।
उन्होंने कहा कि सुदामा संसार के सबसे अनोखे भक्तों में से एक थे। भले ही वह बाहरी रूप से गरीब थे, लेकिन उनके मन की धनवानता उन्हें अन्य भक्तों से अलग करती है। उन्होंने अपने जीवन के सभी सुख-दुख भगवान की इच्छा पर समर्पित कर दिए। कथा में श्रीकृष्ण और सुदामा के मिलन का प्रसंग सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए। कथा व्यास ने समझाया कि सच्ची मित्रता का अर्थ है बिना किसी भेदभाव के मित्र की भावनाओं को समझना। उन्होंने कहा, अगर मित्र सच्चा है तो वह श्रीकृष्ण और सुदामा की तरह होना चाहिए। कथा के दौरान महिलाओं ने भजन-कीर्तन कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालुओं ने भक्ति रस का आनंद लिया और भगवान की महिमा का गुणगान किया। कथा के समापन पर विकास शुक्ला ने विधिविधान से हवन संपन्न कराया। इसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। गांववासियों ने गाजेबाजे के साथ श्रीमद् भागवत कथा की शोभायात्रा निकाली।