बेसिक शिक्षा विभाग का जनपद स्तरीय ‘हमारा आंगन, हमारा उत्सव‘ कार्यक्रम सम्पन्न
महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन के आदेशानुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी...

चित्रकूट। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन के आदेशानुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा के पर्यवेक्षण में रविवार को पटेल उत्सव भवन कछारपुरवा में बेसिक शिक्षा विभाग के जनपद स्तरीय ‘हमारा आंगन, हमारा उत्सव‘ कार्यक्रम मुख्य अतिथि महेंद्र कोटार्य, जिलाध्यक्ष भाजपा की मुख्य अतिथि में आरंभ आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन शिव सरस्वती वंदना के पश्चात अतिथियों का माल्यार्पण एवं बैज अलंकरण का स्वागत किया गया। तत्पश्चात जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड से दो-दो निपुण छात्रों एवं एक-एक शिक्षक संकुलों व एक-एक नोडल शिक्षक संकुल को पुरस्कृत किया गया। बाल विकास के पांच सुपरवाइजर नोडल सर्ग डाइटमेंटल समस्त सीडीपीओ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।जिसमें विकास खण्ड चित्रकूट से प्राथमिक विद्यालय कालूपुर के 2 निपुण छात्रों क्रमशः दीपक कुमार व जुगल किशोर को एवं निपुण विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/शिक्षक संकुल अभिषेक कुमार केशरवानी व चंद्रप्रकाश तिवारी तथा नोडल शिक्षक संकुल खोह इन्द्रेश कुमार श्रीवास्तव, रामनगर विकास खण्ड के कंपोजिट विद्यालय लोधौरा के शिक्षक विनय केशरवानी को व अन्य विकास खंडों के निपुण छात्र व शिक्षक संकुल,नोडल शिक्षक संकुल मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किये गये।
पीएमश्री विद्यालय कछारपुरवा की बच्चियों द्वारा सरस्वती वंदना व अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति की गयी। तत्पश्चात पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ ही राजेश जायसवाल जिला महामंत्री, मनोज तिवारी जिला मंत्री ,रवि गुप्ता नगर अध्यक्ष भाजपा,खण्ड शिक्षा अधिकारी रामनगर व मानिकपुर क्रमशः एन पी सिंह एवं मिथलेश कुमार , पी एम श्री कंपॉजिट विद्यालय कछार पुरवा की प्रधानाध्यापिका श्रीमती ऊषा रानी त्रिपाठी, सहायक अध्यापक विद्यासागर सिंह ,एस आर जी गीत श्रीवास्तव, डी सी ट्रेनिंग पुष्पेन्द्र यादव, डी सी एम डी एम ज्ञानेंद्र मिश्रा उपस्थित रहे। खेल कूद प्रतियोगिता के निर्णय की भूमिका में व्यायाम शिक्षक श्याम सुन्दर यादव, श्रीकेशन, विनोद सिंह, जय सिंह, सीमा सिंह, फिरदौस नूर शामिल रहे।
इसके पश्चात पीएम श्री विद्यालयों के वार्षिक उत्सव एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आरंभ हुआ जिसमें कबड्डी को-को वॉलीबॉल योग बैडमिंटन प्राथमिक स्तर बालक बालिका दौड़ पूर्व माध्यमिक स्तर बालक बालिका दौड़ का कार्यक्रम हुआ। साथ ही पीएम श्री विद्यालयों के वार्षिकोत्सव में प्रथम स्थान पाने वाले प्रत्येक विद्यालय के संस्कृत सामूहिक कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वालों को पुरस्कृत किया गया साथ ही जो बच्चे पुरस्कार नहीं पाए हैं उनको शान पुरस्कार के रूप में मेडल प्रदान किए गए, पुरस्कार पाकर सारे बच्चे गदगद रहे।
बताते चलें कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चित्रकूट के निर्देशन में समस्त आए हुए प्रतिभागियों को भोजन पानी की व्यवस्था की गई थी जिसकी व्यवस्था डीसी पुष्पेंद्र द्वारा बहुत अच्छी की गई। कार्यक्रम का संचालन साकेत बिहारी शुक्ला द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था कंपॉजिट विद्यालय कछार पुरवा के समस्त विद्यालय स्टाफ द्वारा की गई। जिसमें ममता देवी, गरिमा सिंह, रंजन चंदेल, सोनू गौतम, सरला देवी, गीतांजलि सिंह, दीपा देवी, प्रियंका द्विवेदी का अतुलनीय सहयोग रहा।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा बेसिक शिक्षा विभाग के मुखिया बेसिक शिक्षा अधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं। उनके आने पर हमारे जनपद की बेसिक शिक्षा परिषद की पढ़ाई लिखाई तथा उन शैक्षिक क्रियाकलापों में बहुत अच्छा कार्य हो रहा है।
इस मौके पर समस्त पीएमश्री बरुआ, टिकरा, बरेठी, कसहाई, कछार पुरवा, इटवा डुडैला, अशोह, पहाड़ी के समस्त शिक्षक एवं बालक-बालिकाएं उपस्थित रहा है। समस्त बच्चों को विभाग की तरफ से एक-एक टी-शर्ट तथा टोपी एवं सांत्वना पुरस्कार सहित प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए।
What's Your Reaction?






