चित्रकूट : भाजपाईयों ने भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेई को किया याद
भाजपा कार्यालय में भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म जयंती जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी...
चित्रकूट। भाजपा कार्यालय में भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म जयंती जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी की अध्यक्षता मे मनाई गई।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : नपं अध्यक्ष संजीव मिश्र ने व्यापारियों के साथ की बैठक
सोमवार को पार्टी कार्यालय में भारतरत्न पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेई के जन्म जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप मे कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष बालमुकुंद शुक्ला, पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा, रमेशचन्द्र द्विवेदी, पूर्व राज्य मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, पूर्व विधायक आनन्द शुक्ला, नगर पालिका चेयरमैन नरेन्द्र गुप्ता, डीसीबी पंकज अग्रवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आनन्द त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख सुशील द्विवेदी, जगदीश गौतम, जय प्रकाश पांडेय मौजूद रहे। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अटल जी राजनीतिज्ञ के साथ कवि भी थे। राष्ट्रीय स्वयं संघ के प्रचारक के रूप मे आजीवन अविवाहित रहकर काम किया। चार दशक तक भारतीय संसद में सदस्य रहे। उन्होंने 24 दलो को मिलाकर पांच साल की सरकार चलायी। वे ओजस्वी एव पटुवक्ता थे। जिलाध्यक्ष ने कहा की 25 दिसम्बर 1924 को जन्मे अटल विहारी बाजपेयी भारत के तीन बार प्रधानमंत्री रहे।
यह भी पढ़े : ब्रिटिश काल से चली आ रही इस ट्रेन के पूजन की परंपरा, तीसरी पीढी में भी परंपरा बरकरार
भारतीय जनसंघ के सस्थापको मे एक थे और 1968 से 1973 तक अध्यक्ष भी रहे। आज मोदी सरकार अटल जी के अधूरे कामो को पूरा करने का काम कर रही है। पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा ने कहा कि अटल जी को केवल भाजपा के नेता नही थे वह देश के नेता के रूप मे जाने जाते हैं। गोष्ठी का संचालन महामंत्री अश्वनी अवस्थी ने किया। गोष्ठी मे दिनेश तिवारी, तीरथ तिवारी, आलोक पांडेय, राजेश जायसवाल, हीरो मिश्रा, भागवत त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : बीजेपी इन 12 नेताओं को सीएम योगी से नहीं मिलवाया, गुस्से में इन नेताओं ने डीएम को भेजा चाय का पेमेंट