संविधान को कुचलने पर आमादा है भाजपा: अनुज यादव
जन चौपाल के तहत सदर विधानसभा के ग्राम सपहा की दलित बस्ती में गोला प्रसाद वर्मा के घर के पास चौपाल...
चित्रकूट। जन चौपाल के तहत सदर विधानसभा के ग्राम सपहा की दलित बस्ती में गोला प्रसाद वर्मा के घर के पास चौपाल आयोजित की गई।
इस अवसर पर सपा प्रदेश कार्यसमित सदस्य अनुज सिंह यादव ने कहा कि आज बाबा साहब आंबेडकर के बनाए संविधान कों भाजपा सरकार कुचलने में तुली हुई हैं। यहा तक कि इनको बाबा साहब के नाम से ही आपत्ति होने लगी। भाजपा देश कों बाबा साहब के संविधान से नहीं चलाना चाहती हैं। पिछड़े, दलितों का आरक्षण खत्म किया जा रहा है। एक देश एक चुनाव से स्नेह हैं, लेकिन एक देश एक संविधान और एक देश एक शिक्षा से नफरत हैं। कहा कि अब देश का दलित, पिछड़ा समाज जान चुका हैं। कार्यक्रम में बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव मान सिंह पटेल ने कहा कि बाबा साहब का भाजपा ने अपमान किया हैं। इनके बाबा साहब के प्रति नकली प्रेम की पोल खुल चुकी हैं। इस अवसर पर पूर्व प्रधान रामप्रसाद वर्मा, सुजीत कुशवाहा, कैलाश बौद्ध, सतेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।