जागरूकता मार्च निकाल बाल विवाह के खिलाफ ली शपथ

जन कल्याण शिक्षण प्रसार समिति बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए काम कर रहे 250 से भी ज्यादा गैरसरकारी संगठनों...

Nov 30, 2024 - 10:13
Nov 30, 2024 - 10:15
 0  1
जागरूकता मार्च निकाल बाल विवाह के खिलाफ ली शपथ

चित्रकूट। जन कल्याण शिक्षण प्रसार समिति बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए काम कर रहे 250 से भी ज्यादा गैरसरकारी संगठनों के गठबंधन जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन का सहयोगी संगठन है। भारत सरकार के ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ के आह्वान के समर्थन में समिति ने जनपद में बाल विवाह के खिलाफ 55 स्थानो पर जागरूकता व शपथ ग्रहण कार्यक्रमों किया।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : छात्र-छात्राओं ने लिखी डायरी, बनाए चार्ट, मॉडल

जन कल्याण शिक्षण प्रसार समिति के प्रोग्राम कोआर्डिनेटर आदित्य मिश्रा ने बताया कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न स्थानो पर मशाल जुलूस और कैंडल मार्च में बाल विवाह पीड़िताओं, महिलाओं, बच्चों व पुरुषों ने बाल विवाह के खिलाफ शपथ ली और जागरूकता के प्रसार के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी की।

यह भी पढ़े : 3-स्टार सुविधाओं के साथ बांदा में खुला शानदार होटल 

इस मौके पर पुरोहितों, मौलवियों, हलवाइयों, रसोइयों, सजावट, बैंडबाजा वालों व शादी का कार्ड छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस के मालिकों ने शपथ ली कि वे बाल विवाह संपन्न कराने में किसी भी तरह से भागीदारी नहीं करेंगे। इसकी सूचना तत्काल संबंधित अधिकारियों को देंगे। समिति ने विगत वर्ष जिले में 380 बाल विवाह रुकवाने के लिए अडंरटेकिंग लिया। समिति के सचिव शंकर दयाल ने कहा कि “यह अभियान विकसित भारत के सपने को पूरा करने की दिशा में निर्णायक कदम है। देश की बच्चियों को शिक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाए बिना इस सपने को पूरा नहीं कर सकते और बाल विवाह इसमें सबसे बड़ी बाधा है। बाल विवाह की रोकथाम के लिए सभी पक्षों को साथ लेकर चलने और बचाव, संरक्षण एवं अभियोजन नीति पर अमल के मंत्रालय के इस फैसले का स्वागत किया है। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0