अफवाहो से बचें, अजनबी से नहीं करे दुर्व्यवहार : एएसपी
एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने को अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह के...

चित्रकूट। एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने को अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह के नेतृत्व में कस्बा राजापुर के मिश्रित आबादी क्षेत्र एवं भीड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त किया गया। पुलिस टीमों ने दुकानदारों, व्यापारियों एवं क्षेत्रीय नागरिको से वार्ता कर लोगों को बदमाशों एवं ड्रोन उड़ने की अफवाहों से बचने, सावधान रहने एवं गांव में आने वाले अजनबी व्यक्तियों के साथ दुर्व्यवहार न करने के संबंध में विशेष रूप से जागरुक किया गया। पैदल गस्त के दौरान पुलिस टीम द्वारा सड़क पर हो रहे अतिक्रमण, शराब की दुकान, रेलवे स्टेशनों, होटल, ढाबा एवं वाहन, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गयी।
What's Your Reaction?






