राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहतं वृद्धजन को प्रदान की गई सहायक सामग्री
भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत...
सेवा भारती के सहयोग से वृद्धाश्रम में एल्मिको कम्पनी ने बांटे सहायक उपकरण
चित्रकूट। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत सेवा भारती के सहयोग से वृद्धजन आश्रम में वृद्धजनों को निःशुल्क सहायक सामग्री का वितरण मुख्य अतिथि अपर जिला जज नीलू मैनवाल व जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र भदौरिया द्वारा किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य वृद्धजनों को जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए सहायक उपकरण प्रदान करना था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला जज नीलू मैनवाल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव चित्रकूट और जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, देहाती ग्रामोत्थान विकास समिति के सचिव प्रदीप कुमार मिश्रा, उनकी पत्नी आशा मिश्रा, सेवा भारती के महामंत्री राजकिशोर शिवहरे, सुलह अधिकारी प्रकाश मिश्रा, रूपेश कुमार, अर्नव उत्तम मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में 25 वृद्धजनों को सहायक उपकरण प्रदान किए गए जिसमें 25 कमर बेल्ट, घुटने के बेल्ट, छड़ी वाकर, व्हीलचेयर, गले का पट्टा, सिलिकॉन तकिया साथ ही इस कार्यक्रम में वृद्ध आश्रम के कर्मचारियों ने भी अपना योगदान दिया। जिनमें जितेन्द्र कुमार, राम सागर, रवि कुमार, कामता प्रसाद, रजनी, सुरेश कुमार, अनिल कुमार, वीर बहादुर, शिवा, निर्मला आदि प्रमुख रहे।
कार्यक्रम का संचालन वृद्धजन आश्रम के प्रबंधक विजय कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। उन्होंने इस पहल के महत्व को बताते हुए कहा कि इस तरह की योजनाओं से वृद्धजनों को न केवल शारीरिक सहारा मिलता है, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बल मिलता है। इस आयोजन ने एक ओर उदाहरण प्रस्तुत किया कि कैसे सरकारी योजनाएं समाज के वंचित वर्गों तक पहुंचकर उनके जीवन में बदलाव ला सकती हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कामता प्रसाद द्विवेदी, वीर बहादुर, रजनी का सराहनीय योगदान रहा।