नव चयनित 12 कनिष्ठ लिपिक को दिए गए नियुक्ति पत्र
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित 11, 12 कनिष्ठ सहायक एवं 22 एक्सरे...

स्वास्थ्य विभाग की बढ़ेगी कार्य क्षमता
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित 11, 12 कनिष्ठ सहायक एवं 22 एक्सरे टेक्नीशियन की नियुक्ति पत्र वितरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इसी क्रम में विधायक मऊ मानिकपुर अविनाश चंद द्विवेदी, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा, पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक शैलेंद्र सिंह, नगर अध्यक्ष रवि गुप्ता की मौजूदगी में जनपद के 12 चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की नवचयनित कनिष्ठ लिपिक को नियुक्त पत्र वितरण किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के 12 नवचयनित अभ्यर्थियों में अंकित सोनी, अनूप सिंह, आशीष कुमार, अविनाश सिंह, भूपेंद्र कुमार, दीपक कुमार पटेल, ज्ञानेंद्र सिंह, जयप्रकाश सिंह, नेहा पटेल, निखिल सिंह, राघवेंद्र सिंह, श्रवण कुमार को औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र सौंपे गए। जिलाधिकारी ने उन्हें कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी तथा समर्पण भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह नियुक्तियाँ संस्थान की कार्य क्षमता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। नई प्रतिभाओं के जुड़ने से संस्था को नई ऊर्जा और दृष्टिकोण प्राप्त होगा। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सभी लोग कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी से सेवा दें। जिससे जनपद का विकास हो सके।
What's Your Reaction?






