राजकीय संप्रेक्षण गृह का अपर जिला जज ने किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के द्वारा जारी कार्ययोजना के अनुक्रम में जिला विधिक सेवा...

Jan 31, 2025 - 10:33
Jan 31, 2025 - 10:34
 0  4
राजकीय संप्रेक्षण गृह का अपर जिला जज ने किया निरीक्षण

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के द्वारा जारी कार्ययोजना के अनुक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश राकेश कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अपर जिला जज नीलू मैनवाल ने गुरुवार को राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अपर जिला जज ने राजकीय संप्रेक्षण गृह गल्लामण्डी कसहाई रोड से नवीन भवन एसडीएम कालोनी गांधीगंज में शिफ्ट होने पर कमरों का वर्गीकरण नहीं पाया। साथ ही पाया कि नवीन राजकीय संम्प्रेक्षण गृह में बालकों की पूर्ण रूप से व्यवस्था स्थापित नहीं हो पायी है, बालकों का आयु के अनुरूप अलग-अलग कमरों में वर्गीकरण लम्बित है तथा पीने के लिए साफ पानी की भी व्यवस्था नहीं है। बालकों ने बताया कि कई माह से अन्तर्वस्त्र भी उपलब्ध नहीं कराये गये हैं तथा गीजर आदि भी लगना बाकी है। इस पर अपर जिला जज ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह अधीक्षक को निर्देश दिए कि प्राथमिक आवश्यकता वाली वस्तुओं के लिए अविलम्ब कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बालकों को दैनिक रूप से डायरी लिखने के लिए भी प्रेरित किया।

इस दौरान राजकीय सम्प्रेक्षण गृह चित्रकूट में आवासित बाल अपचारियों को विधिक जानकारी के लिए लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से अपने मुकदमों की पैरवी के लिये निःशुल्क अधिवक्ता के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी बाल अपचारी के पास अधिवक्ता उपलब्ध न हो तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से अपने वाद की पैरवी के लिए निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्त कर सकता है। इस मौके पर निरीक्षण के संस्था प्रभारी बीर सिंह, किशोर न्यायबोर्ड के सदस्य शिवशंकर त्रिपाठी, काउन्सलर आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0