सक्रिय रूप से कार्य कर रही संस्था : राधा
द हंस फाउंडेशन द्वारा 40 वर्ष से अधिक आयु के ग्रामीणों के लिए निःशुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम का आयोजन शिवरामपुर...
50 लोगों को बांटा मुफ्त चश्मा
चित्रकूट। द हंस फाउंडेशन द्वारा 40 वर्ष से अधिक आयु के ग्रामीणों के लिए निःशुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम का आयोजन शिवरामपुर में हुआ। मोबाइल मेडिकल यूनिट परियोजना के अंतर्गत शुक्रवार को शिविर में 50 लोगों को चश्मा दिए गए। प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर राधा ने बताया कि अभी 650 से अधिक लोगों को गांव-गांव जाकर चश्मे वितरित किए जाएंगे। बताया कि कर्वी ब्लाक के 97 गांवों में पूर्व में परीक्षण किया गया था। प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर राधा ने बताया कि 2009 में स्थापित द हंस फाउंडेशन एक सार्वजनिक धर्मार्थ संस्था है। जो समाज के वंचित और कमजोर वर्गों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए समर्पित है। गांवों और शहरों में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। इस मौके पर एसपीओ अंकिता, नमिता’, लैब टेक्नीशियन सुनील और आलोक उपस्थित रहे।