मोहना नदी के पुनरुद्धार को बने कार्य योजना : डीएम
डीएम पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में विकासखंड मऊ स्थित मोहनी नदी के पुनरोद्धार एवं साफ सफाई के संबंध में कैंप...
समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश
चित्रकूट। डीएम पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में विकासखंड मऊ स्थित मोहनी नदी के पुनरोद्धार एवं साफ सफाई के संबंध में कैंप कार्यालय में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
डीएम ने 17 जनवरी को सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरांत भ्रमण के दौरान कुछ ग्रामीणों द्वारा यह अवगत कराया गया कि मोहना नाला पुनरुद्धार कराया जाए। जिससे पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था हो सके। कोटवा बांध से उद्गमित होकर टोस नदी में समाहित होने वाली यह नदी लगभग 15 किमी लंबी है। नदी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए इसके जीर्णोद्धार के लिए जिलाधिकारी ने व्यापक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विस्तृत कार्य योजना के लिए अधिशासी अभियंता, लघु सिंचाई को निर्देशित किया कि वे नदी के पुनरोद्धार के लिए विस्तृत और तकनीकी कार्य योजना तत्काल तैयार करें। राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नदी के बहाव क्षेत्र का सटीक सीमांकन सुनिश्चित करें। ताकि अतिक्रमण की स्थिति स्पष्ट हो सके। उन्होंने डीसी मनरेगा को नदी के तटों पर व्यापक वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए। जिससे मृदा अपरदन रुके और पारिस्थितिकी तंत्र सुदृढ़ हो।
डीएम ने संबंधित खंड विकास अधिकारी को समस्त विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर कार्य में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने के लिए पाबंद किया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि नदी का पुनरोद्धार न केवल जल संरक्षण के लिए आवश्यक है, बल्कि यह स्थानीय कृषि और पर्यावरण के लिए भी जीवनदायिनी सिद्ध होगी। उन्होंने सभी कार्यों को समयबद्ध सीमा के भीतर पूर्ण करने की कड़ी चेतावनी दी है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
