अवैध खनन एवं परिवहन पर होगी सख्त कार्रवई : डीएम
डीएम पुलकित गर्ग ने जनपद में संचालित खनन क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी एके सिंह, सीओ सिटी, खान अधिकारी...
खनन क्षेत्रो का किया स्थलीय निरीक्षण
चित्रकूट। डीएम पुलकित गर्ग ने जनपद में संचालित खनन क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी एके सिंह, सीओ सिटी, खान अधिकारी, खान निरीक्षक व सर्वेक्षक भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग प्रयागराज उपस्थित रहे। सबसे पहले राजेन्द्र कुमार शर्मा पुत्र रामप्रताप शर्मा निवासी कोरारी गोड़ा के पक्ष में स्वीकृत उपखनिज ग्रेनाइट गिट्टी, बोल्डर के खनन पट्टा क्षेत्र गाटा संख्या 1078 खण्ड संख्या 23 रकचा 2.024 हे का निरीक्षण किया। खान अधिकारी ने अवगत कराया कि खनन पट्टे पर 132 एवं 192 कुल 324 घन मी. अवैध खनन पाये जाने पर धनराशि रुपए 14.36 लाख जमा किये जाने के लिए खनन पट्टाधारक राजेन्द्र कुमार शर्मा को नोटिस दी गयी है। खनन स्थल पर बेन्च डेवलपमेन्ट का कार्य कराया जा रहा था। डीएम ने पट्टाधारकों को खनिज नियमावली के अन्तर्गत तथा खान सुरक्षा महानिदेशालय के सुरक्षा मानकों के अनुरुप ही खनन कार्य किये जाने के निर्देश दिये।
इसके अलावा मे. ओसेन बिल्डस्पेस एलएलपी पार्टनर नरेन्द्र कुमार पुत्र बीरेन्द्र कुमार निवासी 69 खैरा नजफगढ़ साउथ वेस्ट दिल्ली के पक्ष में ग्राम रौली कल्यानपुर के गाटा संख्या 2290 रकबा 1.971 एकड क्षेत्र पर स्थापित स्टोन क्रेशर का निरीक्षण किया। उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानक के अनुसार क्रशर संचालित किये जाने तथा वैध परिवहन प्रपत्र के साथ ही मानक के अनुसार निर्धारित मात्रा में ही उपखनिजों के परिवहन कराये जाने के लिए क्रशर संचालक को निर्देशित किया गया। इसके बाद शिवरामपुर चेक गेट का निरीक्षण किया गया। नो इंट्री प्वाइंट पर खड़े वाहनों की चेकिंग की गयी। खान अधिकारी ने अवगत कराया कि चेक गेट पर कुल 6 सीसीटीवी कैमरा लगे हुए है। बिना परिवहन प्रपत्र के चेक गेट से उप खनिज लदे वाहनो का आवागमन होने पर ऑनलाइन चालान निर्गत हो जाता है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में चेक गेट के माध्यम से 198 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 84.07 लाख जुर्माना के लिए ऑनलाइन नोटिस निर्गत की गयी। जिसके सापेक्ष 14.16 लाख की धनराशि वाहन स्वामियों द्वारा जमा की गयी है। डीएम ने उपखनिजों के अवैध परिवहन में लिप्त वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के साथ ही शेष जुर्माने की धनराशि शीघ्र जमा कराये जाने के निर्देश खनिज अधिकारी को दिये है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
