लंबित विवेचनाओं की एएसपी ने समीक्षा की
अपर एसपी सत्यपाल सिंह ने थाना पहाड़ी के विवेचकों का अर्दली रुम किया। इस दौरान विवेचकों से लंबित विवेचना पर विस्तार...

चित्रकूट। अपर एसपी सत्यपाल सिंह ने थाना पहाड़ी के विवेचकों का अर्दली रुम किया। इस दौरान विवेचकों से लंबित विवेचना पर विस्तार से वार्ता कते हुए विवेचना लंबित रखने का कारण पूंछा। गुण दोष के आधार पर विवेचना के शीघ्र निस्तारण के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर थानाध्यक्ष अनुपमा तिवारी व अन्य विवेचक उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






