एडीएम ने होल्डिंग एरिया का लिया जायजा
एडीएम उमेश चंद्र निगम व एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने महाकुंभ मेला प्रयागराज को देखते हुए होल्डिंग एरिया राजापुर...
चित्रकूट। एडीएम उमेश चंद्र निगम व एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने महाकुंभ मेला प्रयागराज को देखते हुए होल्डिंग एरिया राजापुर में स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपजिलधिकारी मऊ को निर्देशित किया कि होल्डिंग एरिया में समतल कराकर बैनर व होर्डिंग लगवाए। कहा कि होल्डिंग एरिया को बैरिकेडिंग कराने के साथ ही लाइट, पानी की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराए। कहा कि जो श्रद्धालु दूरदराज से आएंगे उनके लिए मोबाइल टॉयलेट आदि की व्यवस्था की जाए। जिससे श्रद्धालुओं को कोई समस्या न होने पाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी राजापुर आलोक कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।