आरटीसी प्रशिक्षण का एडीजी ट्रेनिंग ने लिया जायजा

अपर पुलिस महानिदेशक ट्रेनिंग ने पुलिस लाइन प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण कर प्रशिक्षण की गुणवक्ता बढ़ाने...

Oct 14, 2025 - 10:15
Oct 14, 2025 - 10:16
 0  3
आरटीसी प्रशिक्षण का एडीजी ट्रेनिंग ने लिया जायजा

प्रशिक्षण की गुणवत्ता व नवाचारो को बढ़ाने के दिए निर्देश

चित्रकूट। अपर पुलिस महानिदेशक ट्रेनिंग ने पुलिस लाइन प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण कर प्रशिक्षण की गुणवक्ता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

सोमवार को अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण डॉ बीडी पाल्सन ने पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में सलामी लेकर पुलिस लाइन प्रशिक्षण केन्द्र में चल रही आरटीसी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मूलभूत सुविधाओं, परेड ग्राउंड, बैरक, मेस एवं क्लास रूम का विधिवत भ्रमण करते हुए इनडोर ट्रेनिंग कोर्स में चल रही प्रशिक्षण व्यवस्था, अनुशासन, उपस्थिति एवं अन्य सुविधाओं को भी देखा। प्रशिक्षण में गुणवत्ता, समयबद्धता एवं व्यवहारिक कौशल को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। साथ ही फील्ड प्रैक्टिकल को अधिक प्रभावी व वास्तविक परिस्थितियों के अनुरूप बनाने के सुझाव दिए। जिससे प्रशिक्षु आरक्षी आगामी पुलिस सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। परेड ग्राउण्ड में रिक्रूट आरक्षियों की ड्रिल को भी देखा। रिक्रूट आरक्षियों को कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन, टीमवर्क एवं सेवा भावना को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रशिक्षकगण व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगणों को प्रशिक्षण पद्धति में नवाचार और व्यवहारिक अभ्यास बढ़ाने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीओ सिटी अरविन्द कुमार वर्मा, सीओ कार्यालय यामीन अहमद, सीओ मऊ फहद अली, प्रतिसार निरीक्षक रामशीष यादव, आरटीसी प्रभारी प्रदीप कुमार यादव, पीआरओं प्रवीण कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0