किसानों के साथ एक गोष्ठी का किया गया आयोजन
ग्राम पंचायत सिलखोरी में चुन्नीदेवी एफपीओ के किसानों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया...

चुन्नीदेवी एफपीओ के निदेशक ओंकार सिंह ने किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए किया प्रेरित
चित्रकूट। ग्राम पंचायत सिलखोरी में चुन्नीदेवी एफपीओ के किसानों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें किसानो को सरकारी योजनाओं के सम्बंध में जानकारी प्रदान की गई और उनके प्राकृतिक खेती के लिए जागरूक किया गया है।
कर्वी आर्गेनिक एफपीओ के सीईओ सतेंद्र विश्वकर्मा ने गोष्ठी में किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की तरफ से अनुदान में किसानों को सोलर पंप दिए जा रहे है जिसका ऑनलाइन आवेदन कर लाभ ले सकते है। उन्होंने बिजली बचाने और पीएम सूर्यघर योजना की जानकारी दिया साथ ही किसानों को सरकार की तरफ से अन्ना जानवरों से फसलें बचाने के लिए तार फिनिसिंग कराने के अलावा मुख्यमंत्री की तरफ से बिना ब्याज का लोन लेकर रोजगार लगाने की भी जानकारी प्रदान की गई।
चुन्नीदेवी एफपीओ के निदेशक ओंकार सिंह ने भी गोष्ठी को संबोधित किया और किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए प्रेरित किया। उन्होने किसानों से कहा कि सभी लोग एक एक गाय रखे और गौ आधारित प्राकृतिक खेती करना शुरू करे। जिससे आप तमाम तरह की बीमारियों से खुद को बचा सकते है और अपने उत्पादन वाली फसलों को महंगे दामो में बेचकर आमदनी भी कर सकते है। एफपीओ के बोर्ड मेम्बर ब्रजमोहन सिंह और साधू सिंह ने भी किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए तैयार होने को कहा और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की सलाह दी है। इस दौरान एफपीओ के किसान, छोटा पटेल, भैरमदीन, रमेश प्रसाद श्रीवास्तव, विजय, राजेश, देशराज, भगवानदीन सिंह, राजकुमार पटेल, रामसुख, श्रवण, भोला, राममिलन, रामबाबू, महेंद्र, हमलेंद्र विनोद ,सुरेस और लवकुश समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






