मीनाक्षी सिंह का सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल में हुआ भव्य सम्मान समारोह

मिस साउथ एशिया यूनिवर्स का खिताब जीतकर धर्म नगरी एवं अपनी मातृभूमि को गौरवान्वित करने वाली मिस...

May 15, 2025 - 17:07
May 15, 2025 - 17:09
 0  21
मीनाक्षी सिंह का सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल में हुआ भव्य सम्मान समारोह

चित्रकूट। मिस साउथ एशिया यूनिवर्स का खिताब जीतकर धर्म नगरी एवं अपनी मातृभूमि को गौरवान्वित करने वाली मिस साउथ एशिया यूनिवर्स सुश्री मीनाक्षी का स्वागत स्कूल कोऑर्डिनेटर केशव शिवहरे एवं प्रिंसिपल अपर्णा पांडे ने बुके एवं शाल भेंट कर किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केशव शिवहरे ने कहा की मिस मीनाक्षी ने अपने जज्बे और योग्यता से यह साबित कर दिया की ग्रामीण अंचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है उन्होंने कहा कि जहां एक और नवयुवक प्रशासनिक सेवाओं को चुनते हैं वहीं मीनाक्षी सिंह ने कम उम्र में ही यह साबित कर दिया की लड़कियों के लिए भी बहुत सारे विकल्प खुले हुए हैं। उन्होंने कहा की मूल रूप से सरधुवा गांव के निवासी उनका परिवार वर्तमान में मध्य प्रदेश के सतना जिले में निवासरत हैं। ग्रामीण अंचल के बच्चों के लिए मॉडलिंग एवं ग्लैमरस की दुनिया में परचम लहराना एक चुनौती पूर्ण कार्य है जिसको हासिल कर मीनाक्षी सिंह ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 

उन्होंने कहा कि नगर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए ही स्कूल के एमडी संस्थापक अजय कुमार अग्रवाल ने इस स्कूल का निर्माण कराया ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। मुख्य अतिथि के रूप में बच्चों को संबोधित करते हुए मिस यूनिवर्स मीनाक्षी सिंह ने कहा की सफलता के इस पायदान पर बाहरी सुंदरता के साथ साथ आंतरिक सुंदरता को भी महत्व देना चाहिए। जब आपकी आन्तरिक सोच पॉजिटिव होगी तो किरदार की सुंदरता दोगुनी हो जाती है। उन्होंने छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा यदि आप में जुनून है तो आप के लिए कोई मार्ग, कोई चुनौती कठिन नहीं है बस निष्ठा और समर्पण शिद्दत से होना चाहिए।

उन्होंने कहा की शुरुआत में मुझे भी बड़ा संघर्ष करना पड़ा परंतु मेरे माता-पिता बराबर मेरे साथ रहे उनका आशीर्वाद, स्वामी कामतानाथ जी की असीम अनुकम्पा एवं आप सभी बड़ों का स्नेह है कि मैं इस मुकाम तक कड़ी टक्कर को पार करते हुए पहुंची ।बच्चों के जिज्ञासा भरे प्रश्नों को का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि आप किसी भी परीक्षा में सफल होना चाहते हो तो आपको सोशल मीडिया ,मोबाइल और इंस्ट्राग्राम से थोड़ा दूरी बनाना पड़ेगा मैने  इस चुनौती को स्वीकार किया और मुझे सफलता मिली उन्होंने कहा कि आप लोग भी पढ़ लिखकर अच्छे काबिल नागरिक बने ताकि अपने स्कूल, गुरुजनों माता-पिता एवं अपनी मातृभूमि का  गौरव बढ़ा सके । उन्होंने कहा कि अभी मेरा इंटरमीडिएट फाइनल है। पढ़ाई के साथ अभी यूएसए में मुझे शीघ्र ही इण्डिया की तरफ से रिप्रेजेंट करना है।  कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद सभासद नयागांव एवं आकाशवाणी लोक गायिका श्रीमती रवि माला सिंह ने कहा कि आज के शिक्षक को गुरु द्रोणाचार्य जैसे होना चाहिए जिससे कि बच्चे अर्जुन और एकलव्य बन सके।वहीं स्कूल की प्रिंसिपल अपर्णा पांडेय ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें अपनी बिटिया मीनाक्षी को सम्मानित करने का अवसर मिला सौभाग्य की बात है।उन्होंने अपने अनुभवो को साझा करते हुए कहा कि यदि युवाओं में जुनून है तो मंजिल दूर नहीं है आज युवाओं के लिए अपने को उत्कृष्ट साबित करने के लिए सारे विकल्प खुले हुए हैं वह अच्छे अधिकारी,एक्टर , कलाकार, संगीतकार बन सकते हैं और अपनी काबिलियत से एक नया कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं जो मिस मीनाक्षी सिंह ने कर दिखाया और जल्द ही फिल्मी दुनिया में अपना परचम लहराएंगी। इसके पूर्व मिस टीन इंडिया, मिस टीन एम पर का खिताब जीत चुकी हैं। हम सभी की शुभकामना है कि आप विश्व स्तर पर अपने देश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर सत्यभान सिंह, श्रीमती कीर्ति सिंह, विनोद सिंह, रिदम सिंह, दिव्य श्री, नीतू वर्मा सहित समस्त शिक्षक गण एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0