चित्रकूट : एटीएम बदलकर खाते से निकाले 80 हजार

थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गनीवा प्रसिद्धपर निवासी युवक कस्बे के तुलसी इंटर कॉलेज रोड स्थित स्टेट बैंक एटीएम...

Feb 17, 2024 - 00:15
Feb 17, 2024 - 00:19
 0  1
चित्रकूट : एटीएम बदलकर खाते से निकाले 80 हजार

राजापुर (चित्रकूट)। थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गनीवा प्रसिद्धपर निवासी युवक कस्बे के तुलसी इंटर कॉलेज रोड स्थित स्टेट बैंक एटीएम में बीते रविवार को अपने पिता के एटीएम कार्ड से पैसा निकाल ही रहा था कि मशीन में एटीएम कार्ड फस जाने के कारण काफी देर तक परेशान रहा। वहीं मौजूद पीछे एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे अपना शिकार बना लिया।

यह भी पढ़े : डीएम-एसपी ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण

गनीवा प्रसिद्धपुर निवासी अभिषेक पुत्र ननका ने बताया कि पिता का एटीएम लेकर राजापुर तुलसी इंटर कॉलेज रोड स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से 10 हजार रुपए निकाले थे। इसके बाद एटीएम मशीन में फस गया। काफी देर तक मशक्कत करता रहा, लेकिन एटीएम नहीं निकला। उसके पीछे एक अज्ञात व्यक्ति खड़ा था। जिसने कहा कि वह एटीएम निकाल देगा और एटीएम निकाल कर दूसरा एटीएम पकड़ा दिया। वह समझ नही पाया। उस व्यक्ति ने पिता के एटीएम से कई किश्तों में 80 हजार रुपए निकाल लिया। मोबाइल में निकासी के मैसेज आने के बाद कई दिनो तक बैंक का चक्कर काटता रहा। जब कोई जानकारी नहीं मिली तब शुक्रवार को थाना राजापुर में तहरीर देकर अज्ञात व्यक्ति के नाम रिपोर्ट दर्ज करा दी हैं। प्रभारी निरीक्षक राजापुर मनोज सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़े : सर्वे में जर्जर कालेज भवन की अनदेखी पर जताई चिंता

यह भी पढ़े : किंजल ने जनपद का नाम किया रोशन

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0