डीएम-एसपी ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण

उप्र पुलिस परीक्षा सकुशल, सुचिता व शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द एवं पुलिस अधीक्षक...

Feb 17, 2024 - 00:03
Feb 17, 2024 - 00:05
 0  1
डीएम-एसपी ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण

ब्रीफिंग के दौरान अधिकारी, कर्मचारियों से की जानकारी

चित्रकूट। उप्र पुलिस परीक्षा सकुशल, सुचिता व शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने जगदगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय सीतापुर, शिवाजी इंटर कॉलेज चितरा गोकुलपुर, सेठ राधाकृष्ण पोद्दार इंटर कॉलेज सीतापुर, कालका देवी इंटर कॉलेज पुरवा तरौंहा, श्री गंगा प्रसाद जनसेवा इंटर कॉलेज कर्वी, ज्ञान भारती इंटर कॉलेज कर्वी, पालेश्वर नाथ इंटर कॉलेज पहाड़ी एवं जयराम राही इंटर कॉलेज कर्वी का औचक निरीक्षण किया।

यह भी पढ़े : सर्वे में जर्जर कालेज भवन की अनदेखी पर जताई चिंता

उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों में सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों, केंद्र व्यवस्थापक, सह केंद्र व्यवस्थापको से सीसीटीवी कैमरा की स्थापना, डीबीआर कंट्रोल रूम, प्रश्न पत्र कंट्रोल रूम, परीक्षा कक्षाओं में प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, साफ सफाई, फर्नीचर, परीक्षार्थियों का सीटिंग प्लान, शौचालय आदि प्रबंध की जानकारी की। डीएम ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा कि अपने क्षेत्र के सभी विद्यालयों पर पुलिस परीक्षा को संपन्न कराए जाने के लिए जो शासन से दिशा निर्देश दिए गए हैं उसकी ब्रीफिंग कर अच्छी तरह से जानकारी दें। ताकि परीक्षा के समय कोई समस्या न हो। सेठ राधाकृष्ण पोद्दार इंटर कॉलेज सीतापुर में चल रही ब्रीफिंग के दौरान कक्ष निरीक्षकों से परीक्षा संपन्न कराए जाने के विभिन्न प्रश्न भी किए। जिसमें कक्ष निरीक्षकों ने सही उत्तर भी दिया। डीएम ने परीक्षा को संपन्न कराने में लगे सभी अधिकारी, कर्मचारियों से कहा कि परीक्षा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराना दायित्व है। निरीक्षण के दौरान अपर एसडीएम पंकज वर्मा, सतीशचंद्र सहित स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, सह केंद्र व्यवस्थापक आदि अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : किंजल ने जनपद का नाम किया रोशन

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0