विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होकर 173 बच्चों ने बेसिक शिक्षा विभाग का बढ़ाया गौरव

शासन के लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन व मुख्य विकास अधिकारी

May 8, 2025 - 10:06
May 8, 2025 - 10:06
 0  7
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होकर 173 बच्चों ने बेसिक शिक्षा विभाग का बढ़ाया गौरव

बीएसए बीके शर्मा ने संबंधित विद्यालयों के शिक्षकों व बच्चों को दी शाबाशी 

चित्रकूट। शासन के लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन व मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर के कुशल निर्देशन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा के अथक प्रयासों से बेसिक शिक्षा विभाग अब आशातीत प्रगति कर रहा है। इस साल 173 बच्चे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होकर बेसिक शिक्षा परिषद का परचम लहराया है। बच्चों की इन उपलब्धियों से यह सिद्ध होता है कि अब जनपद में निजी कॉन्वेंट स्कूलों से कहीं बेहतर प्रदर्शन बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों का हो रहा है। यही वजह है कि तमाम अभिभावक और अधिकारी अपने बच्चों के नाम निजी कॉन्वेंट स्कूलों से हटाकर बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में लिखा रहे हैं। अभी गत दिनों मऊ एसडीएम सौरभ यादव ने अपनी बिटिया का नाम बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूल में लिखाया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा ने बताया कि इस वर्ष जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में उनके बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों से 33 बच्चों का चयन हुआ है यह बच्चे कक्षा 6 में निशुल्क पढ़ाई करेंगे। इसी क्रम में मंडल स्तर पर मुख्यमंत्री द्वारा स्थापित इकलौते अटल आवासीय विद्यालय में 7 बच्चों का चयन हुआ है, यह बच्चे परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 5 में अध्ययनरत थे जो अब वहां कक्षा 6 में पढ़ाई करेंगे। इसी तरह विज्ञान के क्षेत्र में प्रगतिशील 40 बच्चों ने इंस्पायर अवार्ड की परीक्षा पास की है इन्हें सरकार 10000 रुपए हर साल देगी। इस प्रकार 40 बच्चों के लिए चार लाख की प्रोत्साहन राशि मिली है, यह बच्चे विज्ञान की नई सोंच को आगे बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होंगे। इतना ही नहीं अभी राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में बेसिक शिक्षा परिषद के 93 बच्चों ने सफलता पाई है। इन बच्चों को सरकार से इंटर तक की पढ़ाई करने के लिए हर साल 1000 प्रतिमाह 4 साल तक मिलेंगे। इस प्रकार इस वर्ष 173 बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर बेसिक शिक्षा परिषद का गौरव बढ़ाया है। बच्चों की उपलब्धि के पीछे समर्पित और कर्मठ शिक्षकों का योगदान बताया गया है, बेसिक शिक्षा परिषद में अभी बहुत अच्छे शिक्षक भी हैं जिनकी वजह से विभाग की छवि  दिनों दिन बढ़ रही है। जिला बेसिक अधिकारी ने ऐसे शिक्षकों को बधाई दी है और अन्य शिक्षकों से कहा है कि वह भी प्रेरणा लेकर अपने यहां के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर उन्हें आगे बढ़ाने का काम करें, जो शिक्षक अच्छा काम करेंगे उन्हें विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0