चित्रकूट : गढ्ढे में भरे पानी को पीने से 10 बकरियों की मौत

रानीपुर टाइगर रिजर्व के जंगल स्थित तालाब का जहरीला पानी पीने से 10 बकरियों की मौत हो गई...

Dec 14, 2023 - 23:27
Dec 14, 2023 - 23:30
 0  6
चित्रकूट : गढ्ढे में भरे पानी को पीने से 10 बकरियों की मौत

रानीपुर टाइगर रिजर्ब के जंगल का मामला

चित्रकूट। रानीपुर टाइगर रिजर्व के जंगल स्थित तालाब का जहरीला पानी पीने से 10 बकरियों की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है किसी ने वन्य प्राणियों के शिकार करने के लिए पानी में जहर मिलाया था। 

यह भी पढ़े : चित्रकूट : बैंकों में गलत आवेदन पत्र भेजने पर होगी कार्यवाही : डीएम

ये घटना रानीपुर कल्याणगढ़ की है। गांव के जुड़ावन कोल ने बताया की छेदिहाई जंगल में बकरियां चराने गया था। वहां भरे गड्ढे के पानी पीने के बाद 10 बकरियों की मौत हो गई। इस दौरान बकरी मालिकों को संदेह हुआ और अन्य बकरियों को पानी पीने से रोका। सूत्रों की मानें तो रानीपुर टाइगर रिजर्व छेदिहाई के जंगल के भीतर स्थित गढ्ढे के पानी पीने वन प्राणी आते हैं। जिसका शिकार करने के नियत से किसी शिकारी ने पानी में यूरिया घोल दिया होगा। जिससे पानी जहरीला हो गया।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : डीएम व अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा ने जानीं समस्याएं

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0