10 आंगनबाडी केन्द्रों में विधायक निधि से होगा सहयोग
शासी परिषद अध्यक्ष डीएम शिवशरणप्पा जीएन एवं प्रबंध समिति की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास...
जिला खनिज फाउंडेशन न्यास निधि की हुई बैठक
चित्रकूट। शासी परिषद अध्यक्ष डीएम शिवशरणप्पा जीएन एवं प्रबंध समिति की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास निधि की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा उपरान्त शाषी परिषद व प्रबंध समिति के सदस्यो द्वारा मिनी स्पोर्ट स्टेडियम, गौशाला, विद्यालयों के पहुंच मार्ग, मरम्मतीकरण एवं आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों के निर्माण आदि के कार्य कराये जाने को सहमति व्यक्त की गई। सदर विधायक अनिल प्रधान ने कहा कि रसिन में स्टेडियम की शुरुआत करें जो कम होगा विधायक निधि से कराएगे। कहा कि स्टेडियम में विधायक निधि से लाइट लगाई गई है जो पूर्ण रूप से प्रकाशित नहीं हो रही है। जिस पर डीएम ने क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी को निर्देशित दिए कि एक मैकेनिक परमानेंट रखें। जिससे प्रकाश की समस्या नहीं होगी।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : खेलकूद और वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दिखाया हुनर
डीएम ने कहा कि सीएआर व नीति आयोग के मद द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र में अरेंजमेंट करते हैं। जिस पर विधायक ने कहा कि विधायक निधि से 10 आंगनबाड़ी केंद्र में पूर्ण रूप से सहयोग रहेगा। विद्यालय से पहुंच मार्ग के संबंध में कहा कि पहुंच मार्ग के साथ ही विद्यालय में फर्नीचर की व्यवस्था की जएगी। कोल आदिवासी क्षेत्र में प्राथमिकता दे। जीआईसी इंटर कॉलेज के रेनोवेट पर चर्चा हुई। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि सूची बनाकर प्रेषित करें। रामनगर में स्मार्ट क्लास को लेकर डीएम ने कहा कि रामनगर आकांक्षात्मक ब्लॉक है। इसमें प्राथमिकता रहेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि बालिका विद्यालय गनीवा एवं बालिका विद्यालय को मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता से कराए। सूची भी प्रेषित करें।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : शहर में अलाव व तीर्थयात्रियों को आश्रय गृह खोलने को सौपा ज्ञापन
इस अवसर पर सीडीओ अमृतपाल कौर, एडीएम उमेश चंद्र निगम, एडीएम न्यायिक राजेश प्रसाद, सदर एसडीएम पूजा साहू, मानिकपुर एसडीएम मोहम्मद जसीम, मऊ एसडीएम सौरभ यादव, एसडीएम राजापुर आलोक कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक एसके मिश्रा, खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।