खेलकूद और वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दिखाया हुनर
महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेशानुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में शुक्रवार को पीएम...
चित्रकूट। महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेशानुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में शुक्रवार को पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कछार पुरवा में दो दिवसीय खेलकूद एवं वार्षिकउत्सव का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : शहर में अलाव व तीर्थयात्रियों को आश्रय गृह खोलने को सौपा ज्ञापन
खेलकूद का शुभारंभ ग्राम प्रधान कमला देवी एवं प्रधानाध्यपिका ऊषा रानी त्रिपाठी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर किया। साथ में प्रजायत्न संस्था के अमित श्रीवास्तव रहे। सर्वप्रथम 50, 100 व 200 मीटर की दौड़ हुई। जिसमे सुमित, सुहानी, सपना ने प्रथम, रजनी, पुष्पा, कोमल, काजल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद बालक वर्ग में आदित्य, राज व रिंकी, सपना ने बालिका वर्ग में स्थान बनाया। कबड्डी, वालीबाल, खो-खो, योग, जिमनास्टिक सहित कई प्रतियोगिताएं हुई। साथ ही डाजपाल, कोकिला, झपकी, कोडबादाम, रूमाल झपट्टा खिलाए गए। जिसमें अनुज कुमार, प्रेमचंद्र, नीलू देवी, अमित श्रीवास्तव, सूर्यकांत उपस्थित रहे। कबड्डी के निर्णायक सूर्यकांत तथा नीलू रहे। खो-खो में अनुज कुमार, वॉलीबॉल में अमित श्रीवास्तव, गोला फेक, लंबी कूद, बैडमिंटन, डिस्कस थ्रो, योग का कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर विद्यासागर सिंह, रचना यादव, गरिमा सिंह, ममता देवी, रंजन चंदेल, दीपा देवी, सियाराम सिंह, सोनू गौतम, गीतांजलि सिंह, सुनीता देवी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : रोपे गए पौधों की डीएम ने मांगी सत्यापन रिपोर्ट