चित्रकूट: नौकरी दिलाने के नाम पर हजारों लोगों से करोड़ों की ठगी, आधा दर्जन गिरफ्तार
धर्मानगरी चित्रकूट में फर्जी ट्रस्ट बनाकर नौकरी देने का लालच देकर लगभग ढाई हजार लोगों को 5 करोड़ का चूना लगाने वाली फर्जी कंपनी को बेनकाब करते हुए पुलिस ने ठगी के इस मामले ...

धर्मानगरी चित्रकूट में फर्जी ट्रस्ट बनाकर नौकरी देने का लालच देकर लगभग ढाई हजार लोगों को 5 करोड़ का चूना लगाने वाली फर्जी कंपनी को बेनकाब करते हुए पुलिस ने ठगी के इस मामले में आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से दो कारे का दो बाइक बरामद की है। बरामद बाइक चोरी की है। इसके अलावा इनके कब्जे से आठ मोबाइल एवं फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं। गिरोह का सरगना जनपद कुशीनगर नगर का रहने वाला बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- इस वजह से युवती ने दो बर्षीय बेटे के साथ, तालाब में कूदने का ख़ौफ़नाक कदम उठाया
इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला ने बताया कि10.जुलाई .2023 को थाना कोतवाली कर्वी में श्रीमती सुशील देवी पत्नी गिरधारीलाल निवासी कसहाई थाना कोतवाली कर्वी द्वारा अपने साथियो के साथ सूचना दी गयी कि हार्वड जागरुकता एजुकेशन ट्रस्ट के कर्मचारियों विनय कुमार वर्मा पुत्र जयराम वर्मा निवासी चमरपुर थाना भदोजोज जनपद बलरामपुर झांसा देकर करोड़ों रुपये गवन करके भाग गये हैं। इस सूचना के आधार पर थाना कोतवाली कर्वी में अभियोग पंजीकृत किया गया था। विवेचना अपराध शाखा के निरीक्षक एम.पी. त्रिपाठी को सौंपी गई थी। इनकी टीम ने सर्विलांस टीम की मदद से मुखबिर की सूचना पर बांदा की तरफ से सिंहपुर होकर पहाड़ी राजापुर की ओर जाने की सटीक सूचना पर आज े चौरा मोड पहाड़ी से 6 अभियुक्तों को स्विफ्ट डिजायर कार बैगनार कार व फर्जी दस्तावेज आदि अन्य सामान सहित गिरफ्तार कर अभियुक्तों की निशादेही पर रेलवे स्टेशन चित्रकूट से दो चोरी की बाइक बरामद की गयी ।
इस तरह से 5 करोड की ठगी की
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया कि हमारा मुखिया प्रमोद गुप्ता पुत्र मोहन उर्फ नाहर गुप्ता निवासी मोइला हरपुर थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर है जो हार्वड जागरुकता एजुकेशनल ट्रस्ट नाम से जनपद चित्रकूट मे दो शाखाऐं अमानपुर कस्बा मऊ में खोलकर हम लोगों को नवम्बर 2022 में काम करने भेजा तथा 10 जुलाई तक हम लोगों ने विभिन्न पदों पर नौकरी देने जैसे होम ट्यूटर (एसटी), फील्ड क्वार्डीनेटर(एफसीओ), कम्प्यूटर टीचर(सीटी) तथा ग्रीन प्लांट मैनेजर आदि बनाकर कम समय में अधिक पैसे कमाने का लालच देकर हजारों लोगों को जोड़ कर सिक्योरिटी मनी व रजिस्ट्रेशन शुल्क आदि के नाम पर लगभग 5 करोड़ से अधिक की धनराशि एकत्र कर ली तथा 10 जुलाई को हम लोग अमानपुर वाले सेंटर के पास से दो मोटरसाइकिलें चुराकर भाग गये थे।
यह भी पढ़ें- मानवता शर्मसार! विक्षिप्त महिला को किसी ने घसीटा तो कोई डंडे-लातों से पीट रहा था
हम लोगों की सभी फर्जी आईडी तथा फर्जी नाम फर्जी सिम तथा नये मोबाइल फोन हमारे मुखिया प्रमोद गुप्ता ने दिये थे जिनका उपयोग हमने लोगों के साथ धोखाधड़ी करने में उपयोग किया था। रुपये पैसों का संकलन क्षेत्रीय लोगों जिन्हें हम लोगों ने नौकरी दिया था उन्हीं के बैंक खाते में कराते थे तथा नकद पैसै निकलवा कर हमलोग ले लेते थे तथा बीच-बीच में हमारे मुखिया प्रमोद गुप्ता व उनके साथी आकर ले जाते थ।े हम लोगों के अलग-अलग बैंक खातों में अभी 10 लाख रुपये मौजूद हैं तथा बाकी सारे रुपये प्रमोद गुप्ता ले जाकर गोरखपुर में जमीने खरीद कर प्लाटिंग कर रहा है तथा नया मकान बनवा रहा है। हम सभी लोगों को एक-एक प्लाट भी देने को बोला था ।
यह भी पढ़ें- बांदाःहापुड़ की घटना के विरोध में वकीलों ने हाथों में थामा डंडा, कहा आत्मरक्षा के लिए उठाया कदम
एसपी ने बताया कि विवेचना से मुकदमा में धारा 419,420,467,468,471, 379, 411 की बढोत्तरी की गयी है तथा प्रकाश में आये मुख्य अभियुक्त प्रमोद गुप्ता व उसके दो अन्य साथियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे हैं । इसी प्रकार जनपद मऊ के थाना क्षेत्र मधुवन में माउण्ड ऐजुकेशनल सर्विस नामक संस्था बनाकर इन्ही अभियुक्तों द्वारा लोगों के साथ विभिन्न पदों पर नौकरियों एवं कम समय में अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगों को जोड़कर करोंड़ों रुपये की ठगी की है। जिसके सम्बन्ध में जनपद मऊ के थाना मधुवन में 419,420,406,467,468,471 धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत है ।
गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों में अमन जायसवाल पुत्र प्रेमचन्द्र जायसवाल निवासी टोला कतरौन कुसमहा थाना रामकोला जनपद कुशीनगर (फर्जी नाम विनय वर्मा), राज गुप्ता पुत्र जगदम्बा प्रसाद गुप्ता निवासी भटवा तिवारी थाना खामपार जनपद देवरिया, प्रेमचन्द्र जायसवाल पुत्र ठाकुर प्रसाद निवासी टोला कतरौन कुसमहा थाना रामकोला जनपद कुशीनगर, मनोज कुमार जायसवाल पुत्र हरीशचन्द्र निवासी राप्तीनगर थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर, उपेन्द्रनाथ पाण्डेय पुत्र रामदास निवासी सहुला खुर्द थाना खजनी जनपद गोरखपुर ( फर्जी नाम वी.के. सिंह) और गिरजेश गुप्ता पुत्र रामलखन निवासी देउरवा थाना कप्तानगंज कुशीनगर शामिल हैं।
What's Your Reaction?






