पुलिस परिवार के बच्चों ने मेंहदी, राखी, एवं पूजा थाली प्रतियोगिता दिखाया हुनर
पुलिस लाइन्स में हर्षाेल्लास के साथ तीज का त्यौहार मनाया गया। जिसमें मेंहदी, राखी, एवं पूजा थाली प्रतियोगिता आयोजित की गई..
पुलिस लाइन्स में हर्षाेल्लास के साथ तीज का त्यौहार मनाया गया। जिसमें मेंहदी, राखी, एवं पूजा थाली प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में पुलिस परिवार के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया साथ ही डासिंग एवं सिंगिंग में भी बच्चों ने हुनर दिखाया।
मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन्स बांदा में तीज के त्यौहार मनाया गया। जिसमें पुलिस परिवार के बच्चों एवं महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती एकता सिंह पत्नी पुलिस अधीक्षक बांदा की अध्यक्षता में हुआ।
यह भी पढ़ें - डॉक्टर की लापरवाही से एक साल के बच्चे की मौत, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती विजया सिंह पत्नी के मण्डलायुक्त बांदा तथा श्रीमती के.वी. राजलक्ष्मी पत्नी पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा रही। कार्यक्रम का आयोजन प्रभार उ0नि0 श्रीमती शालिनी भदौरिया प्रभारी महिला सम्मान प्रकोष्ठ बांदा पर रहा। कार्यक्रम के पहले पायदान पर गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान काजल, द्वितीय स्थान सिद्धि तथा तृतीय स्थान स्वाती सिंह का रहा। द्वितीय प्रायदान पर मेंहदी प्रतियोगिता में पूनम द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया, पूजा द्वितीय तथा आसमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय पायदान पर डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अमयरा गुप्ता द्वितीय स्थान आकृति तथा तृतीय स्थान अर्पिता द्वारा प्राप्त किया गया।
यह भी पढ़ें - काबुल हवाई अड्डा पूरी तरह से तालिबान के नियंत्रण में, अमेरिकी सेना ने की हवाई फायरिंग
चतुर्थ पायदान पर पूजा थाली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली श्रीमती रूपा सिंह कुशवाहा रही, द्वितीय स्थान प्रियांसी एवं तथा तृतीय स्थान श्रीमती मनीषा सिंह का रहा। वहीं अन्तिम तथा पाचवें पायदान राखी प्रतियोगिता में निहारिका द्वारा प्रथम स्थान, महिला आरक्षी श्रीमती अंसुइया द्वारा द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान शैली सिंह द्वारा प्राप्त किया गया।
यह कार्यक्रम तत्कालीन अध्यक्षा वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एशोसियेशन द्वारा पुलिस परिवार के बच्चों, महिलाओं एवं युवाओं के स्वास्थ शिक्षा, आत्मनिर्भरता एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता हेतु कराये जा रहे है। कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि श्रीमती विजया सिंह पत्नी के मण्डलायुक्त बांदा द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों तथा महिलाओं को पुरस्कृत किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
यह भी पढ़ें - बाँदा : घर के बाहर सो रहे दो सगे भाइयों की सर्पदंश से मौत