मदर्स डे पर बच्चे और मां एक साथ मंच पर थिरके

नरैनी रोड स्थित ‘किड्जी स्कूल’ में मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने डांस के माध्यम से जमकर...

May 15, 2023 - 09:14
May 15, 2023 - 09:27
 0  2
मदर्स डे पर बच्चे और मां एक साथ मंच पर थिरके

बांदा, नरैनी रोड स्थित ‘किड्जी स्कूल’ में मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने डांस के माध्यम से जमकर धमाल मचाया। जिसे देखकर माताएं भाव विभोर हो गई। कार्यक्रम में और भी चार चाँद तब लगे जब माँ और बच्चों ने मिलकर स्टेज पर नृत्य प्रस्तुत कर अपनी भावनाएँ व्यक्त कीं।

यह भी पढ़ें- बांदाः इस दामाद ने हद कर दी, अपनी सास को भी नही छोडा

 कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्वप्रथम आई हुई अतिथि श्रीमती आशू गुप्ता व श्रीमती संजू द्विवेदी तथा किड्जी हेड श्रीमती अनुपमा सिंह गौतम द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। नर्सरी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत स्वागत नृत्य तथा यू.केजी.के छात्र अक्षय प्रताप सिंह द्वारा प्रस्तुत भाषण ने आई हुई सभी माताओं को आनन्दित कर दिया। एल.केजी. तथा यू.केजी. के बच्चों द्वारा प्रस्तुत ‘मदर्स डे स्पेशल नृत्य नाटिका‘ ने दर्शक दीर्घा में बैठी सभी माताओं को भाव-विभोर कर दिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत कविता, गीत तथा भाषण ने माताओं को भावुक कर दिया। कार्यक्रम में और भी चार चाँद तब लगे जब माँ और बच्चों ने मिलकर स्टेज पर नृत्य प्रस्तुत कर अपनी भावनाएँ व्यक्त कीं।

यह भी पढ़ें- महोबा भिंड वाया उरई एवं राठ होते रेलमार्ग का ड्रोन सर्वे होगा

कार्यक्रम में माताओं के लिए कुछ गेम्स जैसे- म्यूजिकल चेयर, रैम्पवाक, रस्साकशी का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी माताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। किड्जी हेड श्रीमती अनुपमा सिंह गौतम ने आई हुई सभी माताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि बच्चों को माँ का प्यार देना बहुत ही गर्व की बात होती है। वो लोग खुशनसीब होते हैं जो इस अनुभूति को जीवंत करते हैं। उन्होने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया तथा उनके सहयोग एवं सहायता के लिये धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती आरती श्रीवास्तव तथा कु. ईशा सिंह ने किया।

यह भी पढ़ें- अडानी ग्रुप की कम्पनी में KCNIT Pvt.I.T.I. के 32 छात्र छात्राओं का चयन 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0