संत तुलसी पब्लिक सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में बाल दिवस समारोह का आयोजन

प्राइमरी कक्षा के बच्चों ने फैंसी ड्रेस, आर्ट प्रतियोगिता, रोल मॉडल ऑफ शॉपकीपर सहित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं जैसे फाग रेस, बुक बैलेंसिंग, पासिंग बाल और म्यूजिकल चेयर में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

संत तुलसी पब्लिक सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में बाल दिवस समारोह का आयोजन

बाँदा: संत तुलसी पब्लिक सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल के प्रबंधक संत कुमार गुप्ता, मनीष गुप्ता डायरेक्टर जगनायक यादव और उप प्रधानाचार्या डा. रिंकू सिंह ने क्रमशः सरस्वती माता, पं. नेहरू और संत तुलसीदास जी के छायाचित्रों पर माल्यार्पण कर किया।

इस अवसर पर प्राइमरी कक्षा के बच्चों ने फैंसी ड्रेस, आर्ट प्रतियोगिता, रोल मॉडल ऑफ शॉपकीपर सहित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं जैसे फाग रेस, बुक बैलेंसिंग, पासिंग बाल और म्यूजिकल चेयर में उत्साहपूर्वक भाग लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले नन्हे मुन्ने बच्चों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया गया।

जूनियर कक्षा के छात्रों ने हिंदी और अंग्रेजी निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। साथ ही कक्षा 6 से 8 के छात्रों ने साइंस और मैथ्स एग्जिबिशन, आर्ट्स, पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग, म्यूजिकल चेयर और बलून रेस जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। वन मिनट शो में भी कई छात्रों ने सराहनीय प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त किए।

कक्षा 8 के छात्रों के लिए आयोजित क्विज प्रतियोगिता में विजेता टीम में ओजस्वी गुप्ता, आयुष्मान शर्मा और पंखुड़ी गुप्ता शामिल रहे, जिनको विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

समापन अवसर पर प्रबंधक श्री संत कुमार गुप्ता ने चाचा नेहरू के प्रिय बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं और अपने प्रेरक विचारों से उनका मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों को बाल दिवस के उपलक्ष्य में उपहार वितरित किए गए।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0