मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण
प्रदेश के विभिन्न जनपदों के दौरे पर निकले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मुजफ्फरनगर में पहुंचे..
मुजफ्फरनगर,
प्रदेश के विभिन्न जनपदों के दौरे पर निकले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मुजफ्फरनगर में पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने इंटीग्रेटिड कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कोविड सेंटरों का निरीक्षण करके व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को हेलीकाॅप्टर से पुलिस लाइन में उतरे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कोविड सेंटरों का निरीक्षण किया और वहां की प्रक्रिया को समझा। मुख्यमंत्री ने कलक्ट्रेट स्थित इंटीग्रेटिड कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कंट्रोल रूम में मौजूद कर्मचारियों से वहां की व्यवस्था के बारे में जानकारी हासिल की।
यह भी पढ़ें - झांसी समेत बुन्देलखण्ड के सभी जिलों में तूफान ताऊते का दिखा असर
इसके बाद मुख्यमंत्री ने जिला पंचायत सभागार में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक ली। मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के निर्देश अधिकारियों को दिए।
बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री डाॅ. संजीव बालियान, प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, राज्य मंत्री विजय कश्यप, विधायक उमेश मलिक, विधायक विक्रम सैनी, अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सब्बरवाल, जिलाधिकारी सेल्वाकुमारी जे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव आदि मौजूद थे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री किसी गांव का दौरा करने जा सकते हैं। इसके बाद सहारनपुर का दौरा करेंगे।
यह भी पढ़ें - बिना वैक्सीन लगवाये डाउनलोड होता है सर्टिफिकेट, अगर आपको भी चाहिये तो यहां आईये
हि.स