जनपद में दो क्षेत्राधिकारी समेत कई दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए पुलिस विभाग में दो क्षेत्राधिकारी समेत कई...

Jun 24, 2024 - 09:31
Jun 24, 2024 - 09:33
 0  9
जनपद में दो क्षेत्राधिकारी समेत कई दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल

झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए पुलिस विभाग में दो क्षेत्राधिकारी समेत कई उपनिरीक्षक के कार्यक्षेत्र में फेर बदल कर दिया है।

एसएसपी ने देर रात जारी स्थानांतरण सूची में क्षेत्राधिकारी नगर को गरौठा और गरौठा सर्किल के क्षेत्राधिकारी को सिटी सर्किल का चार्ज सौंपा है। वहीं निरीक्षक सोमेंद्र सिंह को वीआईपी सेल से अपराध शाखा, निरीक्षक संजय राय चुनाव सेल से वीआईपी सेल, उप निरीक्षक मुकेश चंद चुनाव सेल से थाना नवाबाद, उप निरीक्षक हिमांशु श्रीवास्तव चौकी प्रभारी इलाइट से चौकी प्रभारी मेडिकल, उप निरीक्षक शिवजीत सिंह चौकी प्रभारी बीएचएल से इलाइट चौकी प्रभारी, उप निरीक्षक वैभव कुमार थाना मऊरानीपुर से चौकी प्रभारी बीएचइल, उप निरीक्षक नितेश कुमार धमना चौकी से लाइन हाजिर, उप निरीक्षक ओमकार सिंह थाना मोंठ से धमना चौकी प्रभारी, उप निरीक्षक अनुज कुमार लहरगिर्द से थाना नवाबाद, उप निरीक्षक अंकित पवार चौकी प्रभारी मसीहा गंज से प्रभारी लहर गिर्द चौकी, उप निरीक्षक दीपक कुमार मऊरानीपुर से चौकी प्रभारी मसीहा गंज, उप निरीक्षक राजेश कुमार थाना गरौठा से चौकी प्रभारी विश्व विद्यालय, उप निरीक्षक संदीप तोमर चौकी प्रभारी विश्व विद्यालय से थाना मोंठ, उप निरीक्षक रोहित कुमार थाना एरच से चौकी प्रभारी बामोर, उप निरीक्षक आदेश कुमार मऊरानीपुर से चौकी प्रभारी पारीछा, उप निरीक्षक शिव शंकर प्रताप तिवारी मोंठ से चौकी प्रभारी उन्नाव गेट, उप निरीक्षक नुकुल सिंह थाना बरुआसागर से थाना सीपरी बाजार, उप निरीक्षक राजकुमार थाना बरुआसागर से थाना मऊरानीपुर, उप निरीक्षक रुपेश थाना मोंठ से थाना मऊरानीपुर, उप निरीक्षक कुलभूषण सिंह प्रभारी सर्विलांस से थाना कोतवाली नगर उप निरीक्षक भेजा।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 1
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0