ब्यूटी पार्लर एवं सिलाई प्रशिक्षण के प्रशिक्षार्थियों को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

इंडियन बैंक से संचालित आरसेटी में 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट एवं महिला सिलाई प्रशिक्षण का समापन महिला...

ब्यूटी पार्लर एवं सिलाई प्रशिक्षण के प्रशिक्षार्थियों को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

हुनर का सदुपयोग कर स्वावलंबी बनें महिलाएं : मंत्री

इंडियन बैंक ने स्वीकृत किए चार करोड़ के ऋण

चित्रकूट। इंडियन बैंक से संचालित आरसेटी में 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट एवं महिला सिलाई प्रशिक्षण का समापन महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार प्रतिभा शुक्ला ने प्रमाण पत्र वितरण कर किया। इसके साथ आरसेटी से पूर्व में ट्रेनिंग ले चुके पांच उद्यमियों को भी शील्ड देकर सम्मानित किया गया।


 
प्रमाण पत्र वितरण समारोह का शुभारम्भ राज्य मंत्री ने दीप प्रज्जावलित कर किया। उन्होंने महिला प्रशिक्षार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र लेकर घर नहीं बैठना है बल्कि प्रशिक्षण में प्राप्त हुनर का पूर्ण सदुपयोग से व्यवसाय स्थापित कर अपने पैरों में खड़ा होना है। पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल ने आरसेटी के कार्यों की सराहना की। प्रमाण पत्र वितरण के साथ इंडियन बैंक ने चार करोड़ के ऋण स्वीकृत पत्र भी वितरित किये। जिसमे 15 महिला समूहों को 50 लाख का ऋण स्वीकृत भी रहा। अग्रणी जिला प्रबंधक निदेशक आरसेटी अनुराग शर्मा ने स्वागत किया। सलाहकार समिति के सदस्य बृजेश त्रिपाठी ने आभार जताया। इस मौके पर कानपुर के पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, डीसीबी चेयरमैन पंकज अग्रवाल, नगर पालिका चेयरमैन नरेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0