हमीरपुर : दलित छात्र की हत्या के विरोध में निकाला कैण्डल मार्च
जिस समय देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा था और प्रधानमंत्री लाल किले से देश के अमृत काल में प्रवेश करने की..
जिस समय देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा था और प्रधानमंत्री लाल किले से देश के अमृत काल में प्रवेश करने की घोषणा कर रहे थे उसी सप्ताह एक दलित छात्र की पानी पीने के कारण अध्यापक द्वारा की गई बेहरमी से पिटाई के बाद हुई मौत से आक्रोशित भीम आर्मी ने मौदहा कस्बे में कैण्डल मार्च निकाल कर विरोध जताते हुए न्याय की मांग की जो अपने आप मे चिंता का विषय हो सकता है।
राजस्थान के जालौर जिले के एक गांव में दलित छात्र इंद्र कुमार मेघवाल द्वारा अध्यापक छैलसिंह के घडे से पानी पीने से आक्रोशित अध्यापक ने अपने पद की गरिमा लांघते हुए छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी कि छात्र के कान और आंखों में गंभीर चोंटें आने के बाद इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई। हालांकि इस मामले में आरोपी अध्यापक छैलसिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।लेकिन इसके विरोध में मौदहा कस्बे के देवी चौराहे से लेकर तहसील तक भीम आर्मी के संदीप बाल्मीकि के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने कैण्डल मार्च निकाल कर विरोध जताया और न्याय की मांग की।
यह भी पढ़ें - हमीरपुर : डैमों से लाखों क्यूसिक पानी छोड़े जाने से बाढ़ का खतरा मंडराया
यह भी पढ़ें - बड़ी वारदात : दिनदहाडे किसान की खेत में गोली मार कर हत्या
यह भी पढ़ें - खजुराहो कानपुर पैसेंजर ट्रेन से गिरी महिला, गंभीर रूप से घायल
हि.स