आज से आरंभ हुआ स्कूली वाहनों की चेकिंग का अभियान

आज, 8 जुलाई 2024 से, स्कूली वाहनों की चेकिंग का एक विशेष अभियान आरंभ हुआ है जो 22 जुलाई 2024 तक चलेगा...

आज से आरंभ हुआ स्कूली वाहनों की चेकिंग का अभियान

बाँदा। आज, 8 जुलाई 2024 से, स्कूली वाहनों की चेकिंग का एक विशेष अभियान आरंभ हुआ है जो 22 जुलाई 2024 तक चलेगा। इस अभियान के तहत, प्रतिदिन स्कूली वाहनों के मानकों की जांच की जाएगी। इस बारे में जानकारी देते हुए एआरटीओ शंकर सिंह और पीटीओ रामकुमार यादव ने बताया कि जो भी वाहन मानकों के अनुरूप नहीं होंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आज पहले दिन 80 स्कूली वाहनों की जांच की गई। इस जांच में सभी वाहनों के कागज सही पाए गए, लेकिन कुछ वाहनों में सीसीटीवी कैमरे और फर्स्ट एड बॉक्स की कमी पाई गई। इन वाहनों के मालिकों को तत्काल इन कमियों को दूर करने का निर्देश दिया गया है।

एआरटीओ शंकर सिंह और पीटीओ राम सुमेर यादव ने जनपद के सभी स्कूलों और वाहनों के स्वामियों से अपील की है कि वे अपने वाहनों के मानकों और फिटनेस की सही जांच करवाएं और केवल उन्हीं वाहनों का संचालन करें जो सभी मानकों के अनुरूप हैं। मानक विहीन वाहन पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और वाहन सीज भी किए जा सकते हैं। यह अभियान अगले दो सप्ताह तक निरंतर चलेगा।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0