सीबीएसई इंटर रिजल्ट : ईशान बाजपेयी ने जिले में मारी बाजी, 97% अंकों के साथ बने टॉपर

सीबीएसई बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में जिले के छात्रों ने एक बार फिर से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिले...

May 14, 2025 - 12:35
May 14, 2025 - 15:37
 0  67
सीबीएसई इंटर रिजल्ट : ईशान बाजपेयी ने जिले में मारी बाजी, 97% अंकों के साथ बने टॉपर

लड़कों का दबदबा, टॉप थ्री में सभी स्थानों पर छात्रों का कब्जा

बांदा। सीबीएसई बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में जिले के छात्रों ने एक बार फिर से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया है। सेंट जेवियर्स कॉलेज के छात्र ईशान बाजपेयी ने 97 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले में टॉप स्थान हासिल किया है। उनकी इस शानदार सफलता से स्कूल में हर्ष का माहौल है, वहीं जिलेभर में गर्व और उत्साह की लहर दौड़ गई है।

ईशान ने अपनी सफलता का श्रेय नियमित पढ़ाई, समय प्रबंधन, निरंतर रिवीजन, परिवार के सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने हर विषय को गंभीरता से लिया और हर दिन एक तय लक्ष्य के तहत पढ़ाई की।

दूसरे स्थान पर तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अतर्रा के छात्र सिद्धार्थ सिंह रहे, जिन्होंने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सिद्धार्थ ने बताया कि उन्होंने स्मार्ट स्टडी पर ज़ोर दिया और कठिन विषयों को पहले प्राथमिकता दी।

तीसरे स्थान पर सेंट मेरी कॉलेज के मयंक गुप्ता रहे, जिन्हें 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। मयंक ने बताया कि उन्होंने मॉक टेस्ट और कठिन विषयों पर विशेष ध्यान दिया, जिससे उन्हें बेहतर समझ और आत्मविश्वास मिला।

इन तीनों छात्रों की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि सही दिशा, मेहनत और मार्गदर्शन के साथ कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता। इन विद्यार्थियों की सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।

टॉप टेन की सूची में भी छात्रों का दबदबा

इस वर्ष के इंटरमीडिएट परिणामों में जिले के टॉप टेन में कई प्रतिष्ठित स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने स्थान बनाया है। सूची इस प्रकार है:

क्रम विद्यालय का नाम छात्र का नाम प्रतिशत
1 सेंट जेवियर्स कॉलेज ईशान बाजपेयी 97%
2 तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी सिद्धार्थ सिंह 96.8%
3 सेंट मेरी कॉलेज मयंक गुप्ता 96.4%
4 सेंट मेरी कॉलेज मो. अरसियन 95.8%
5 सेंट मेरी कॉलेज आदित्य गुप्ता 95.2%
6 विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल रिया सोनी 95.2%
7 भागवत प्रसाद मेमोरियल स्कूल हर्षिता द्विवेदी 93.6%
8 सेंट जेवियर्स कॉलेज विजय कुमार पाल 93.4%
9 भागवत प्रसाद मेमोरियल स्कूल निहिल जैन 93.4%
10 सेंट जेवियर्स कॉलेज अनुष्का मौर्या 92.8%
11 तथागत ज्ञानस्थली मेमोरियल मानसी कुशवाहा 92.4%
12 सेंट जेवियर्स कॉलेज प्रतीक गुप्ता 92.2%
13 सेंट मेरी कॉलेज जैनब खान 92.2%

शिक्षा का स्तर बढ़ा, स्कूलों में उत्सव का माहौल

इस वर्ष के शानदार परिणामों से जिले की शिक्षा व्यवस्था को भी नई ऊर्जा मिली है। विभिन्न स्कूलों में जश्न का माहौल देखा गया और शिक्षकों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

ईशान, सिद्धार्थ और मयंक जैसे मेधावी छात्रों की मेहनत और सफलता आने वाली पीढ़ियों को न केवल प्रेरित करेगी, बल्कि यह संदेश भी देगी कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता।

रिया सोनी का इंटर में रहा पांचवा स्थान

विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल की छात्रा रिया सोनी ने जिले में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। रिया ने इंटर में 95.2 फीसदी अंक प्राप्त किया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0