सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर बाँदा को बनाएँ 'मृत्यु दर शून्य' आदर्श जनपद : डॉ. पीयूष मिश्रा
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत मंगलवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तिंदवारी में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान...
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तिंदवारी में सड़क सुरक्षा माह के तहत छात्राओं और अभिभावकों को दिया गया प्रशिक्षण, दिलाई गई शपथ
तिंदवारी/बांदा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत मंगलवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तिंदवारी में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का भव्य आयोजन किया गया। मंडलीय मास्टर ट्रेनर एवं समन्वयक सड़क सुरक्षा डॉ. पीयूष मिश्रा के नेतृत्व में विद्यालय की शिक्षिकाओं और छात्राओं ने समाज को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए एक मजबूत पहल की।
समूह में साइकिल चलाने से बचें छात्राएं प्रशिक्षण सत्र के दौरान डॉ. पीयूष मिश्रा ने छात्राओं, शिक्षिकाओं और उपस्थित अभिभावकों को यातायात नियमों की बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने छात्राओं को विशेष नसीहत देते हुए कहा कि स्कूल आते समय या छुट्टी के बाद सड़क पर कभी भी समूह (Group) में साइकिल न चलाएं। ऐसा करने से सड़क पर दुर्घटना की संभावना काफी बढ़ जाती है। उन्होंने सुरक्षित सफर के लिए संयम और नियमों के पालन को अनिवार्य बताया।
प्रतियोगिताओं के विजेताओं को परिवहन विभाग देगा नकद पुरस्कार डॉ. मिश्रा ने छात्राओं को जनपद स्तर पर आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे पोस्टर मेकिंग, भाषण और नुक्कड़ नाटक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए आश्वासन दिया कि परिवहन विभाग द्वारा विजेता छात्राओं के बैंक खातों में सीधे पुरस्कार राशि भेजी जाएगी।
बांदा को आदर्श जनपद बनाने का संकल्प विद्यालय की प्रधानाचार्या निशा त्रिपाठी ने डॉ. पीयूष मिश्रा द्वारा दिए गए उत्कृष्ट प्रशिक्षण के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से अपील करते हुए कहा, "यदि हम सभी ईमानदारी से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, तो बांदा को सड़क दुर्घटना मृत्यु दर में 'शून्य' लाकर एक आदर्श जनपद बना सकते हैं।"
नुक्कड़ नाटक और पोस्टर से दी सीख कार्यक्रम के दौरान नोडल शिक्षिका के मार्गदर्शन में छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक, भाषण, निबंध लेखन और पोस्टर प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन गतिविधियों के माध्यम से छात्राओं ने सड़क सुरक्षा के संदेश को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के समापन पर मंडलीय समन्वयक द्वारा सभी उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर शिक्षिका रश्मि साहू, ज्योति सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्राएं व अभिभावक उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
