बुंदेली सेना ने मठदर भैरमबाबा तक सड़क निर्माण कराने की उठाई मांग
लगभग आधा सैकड़ा से अधिक गांव की आस्था के केंद्र मठदर के भैरम बाबा के लिए आज भी सड़क की विकट समस्या है...
चित्रकूट। लगभग आधा सैकड़ा से अधिक गांव की आस्था के केंद्र मठदर के भैरम बाबा के लिए आज भी सड़क की विकट समस्या है। भादौ महीने में प्रत्येक मंगलवार को यहां मेला लगता है और श्रद्धालु जान जोखिम में डालकर यहां पहुंचने पर विवश हैं। बुंदेली सेना ने जिलाधिकारी से समस्या निराकरण और तीर्थ स्थल के लिए सड़क की मांग की है।
बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि मठदर क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण की शुरुआत की थी। इस दौरान मडैयन प्रधान ने मठदर के भैरम बाबा तक सड़क बनवाने की मांग की थी। अधिकारियों ने उस समय जल्द ही सड़क बनवाने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। सेहरिन गांव से लगभग ढाई किमी लम्बी सड़क वन क्षेत्र से होकर गुजरती है। कच्ची सड़क में कई जगह पर घुटनों तक पानी और कीचड से होकर श्रद्धलुओं को जाना पड़ता है। मठदर में पाठा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के अलावा कर्वी माफी, सोनेपुर, सिद्धपुर, कोलगदहिया, सेमरिया, शीतलपुर, रेहुटिया, कोठिलिहाई समेंत पूरे जिले के आस्थावान पहुंचते हैं। वैसे तो श्रद्धालु लगभग हर महीने यहां दर्शन करने जाते हैं, लेकिन भादौ महीने के प्रत्येक मंगलवार को यहां ग्रामीण पहुंचकर भण्डारे करते हैं। सड़क की समस्या हर साल श्रद्धालुओं को खलती है, लेकिन समस्या का कोई निराकरण नहीं हो पा रहा। पेयजल की समस्या को देखते हुए कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने यहां सोलर पम्प की स्थापना कराई है। इससे पानी की समस्या तो हल हो गई, लेकिन सड़क की समस्या अभी भी बरकरार है। बुंदेली सेना ने जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन से तीर्थ स्थल मठदर की सड़क बनवाने की मांग की है।