बुंदेलों ने पृथक बुंदेलखंड राज्य के लिए भरी हुंकार, निकाली जागरूकता यात्रा

बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के बुन्देली सैनिकों के द्वारा आंदोलन से प्रत्येक व्यक्ति को जोड़ने के लिए बबेरू में जागरूकता यात्रा नगर के मुख्य मार्गो..

बुंदेलों ने पृथक बुंदेलखंड राज्य के लिए भरी हुंकार, निकाली जागरूकता यात्रा
बुंदेलों ने पृथक बुंदेलखंड राज्य के लिए भरी हुंकार..

बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के बुन्देली सैनिकों के द्वारा आंदोलन से प्रत्येक व्यक्ति को जोड़ने के लिए बबेरू में जागरूकता यात्रा नगर के मुख्य मार्गो में निकाल कर तहसील मुख्यालय में समाप्त कर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी की गैरमौजूदगी नगर कोतवाल विनोद कुमार ने प्राप्त किया ।

यह भी पढ़ें - यमुना और केन में बाढ़ विभीषिका जारी, बाढ़ से बचने को ग्रामीणों का पलायन

यात्रा में समाजसेवी पी सी पटेल जनसेवक ,नगर अध्यक्ष आलोक गुप्ता एवं विधानसभा अध्यक्ष राकेश पटेल प्रभारी अमित यादव , बिट्टू दुबे , दिलीप राज हिन्दू ,तेज यादव, समिति के प्रमुख डालचंद्र मिश्र , उमरी प्रधान गिरिजकां़त तिवारी , प्रदीप मिश्र , वेदांसु आर्य , सिंकंदर , सोनू पटेल , देवेंद्र पंकज ,ज्ञान गुप्ता , सतेंद्र अग्निहोत्री सहित सैकड़ों बुन्देली सैनिक यात्रा में सम्मिलित हुए।

प्रमुख डालचंद्र में बताया हर घर से दो हांथ चाहिए , हमे बुंदेलखंड राज्य चाहिए के मंत्र से बुंदेलखंड राज्य निर्माण होगा। समिति आंदोलन से प्रत्येक बुन्देली को जोड़ने का काम कर रही है। अगर 6 माह में राज्य का निर्माण नही होता तो 5 लाख बीआरएस के बुन्देली सैनिकों को लेकर दिल्ली जाएंगे और अपना हक बुंदेलखंड राज्य लेकर रहेंगे।

यह भी पढ़ें - आजादी के अमृत महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों में किया शहीदों को नमन

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1