बॉम्बेश्वर ट्रैकर्स बनीं चैंपियन, नवाब टैंक को 46 रनों से हराया ट्रॉफी जीती

बीपीएल (बांदा प्रीमियर लीग) के फाइनल मैच में बॉम्बेश्वर ट्रैकर्स ने अपनी प्रतिद्वंदी नवाब टैंक बेब्स को...

Feb 24, 2023 - 05:57
Feb 24, 2023 - 06:06
 0  1
बॉम्बेश्वर ट्रैकर्स  बनीं चैंपियन, नवाब टैंक को 46 रनों से हराया ट्रॉफी जीती

बीपीएल (बांदा प्रीमियर लीग) के फाइनल मैच में बॉम्बेश्वर ट्रैकर्स ने अपनी प्रतिद्वंदी नवाब टैंक बेब्स को 46 रनों से पराजित कर सीजन-4 की विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। आदर्श सिंह को प्लेयर आफ दी मैच चुना गया।

यह भी पढ़ें-बाँदा : महाराणा प्रताप चौक की तरह कालू कुआं, बाबूलाल और पद्माकर चौराहे की भी बदलेगी सूरत

सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स स्टेडियम में गुरुवार को बांदा प्रीमियर लीग सीजन-4 के फाइनल में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने टॉस किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बॉम्बेश्वर ट्रैकर्स टीम 20 ओवर भी नही खेल सकी और 19.3 ओवर में 127 रनों के स्कोर पर अपने सभी विकेट खो दिए। आदर्श सिंह ने 48 गेंदों में 67 रनों का योगदान दिया वही मुकेश कुमार ने 19 गेंदों में 22 रन बनाए। फाइनल के लो स्कोरिंग मैच में बॉम्बेश्वर ट्रैकर्स ने अखिल द्विवेदी और राजा निगम तीन-तीन विकेट की घातक गेंदबाजी के सामने नवाब टैंक बेब्स 17.1 ओवर में महज 81 रनों पर ही समेट दिया।

यह भी पढ़ें -दूल्हे की हसरत रह गई अधूरी,बिना दुल्हन के लौट आई बारात

सलमान हाशमी ने 39 गेंदों में 31 रन बनाए। बांदा चित्रकूट सांसद आरके पटेल ने विजेता टीम के कप्तान मानस त्रिपाठी को बीपीएल की चमचमाती ट्रॉफी और इनामी राशि का चेक सौंपा। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ,बड़ोख़र ब्लॉक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू, सुरेश तिवारी,क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चन्द्रमौली भारद्वाज ,सचिव वाशिफ जमा,अमित सेठ भोलू,महेश साहिल,विनय श्रीवास्तव,राममिलन गुप्ता , विप्रांश यादव, शिवप्रताप सिंह, शेखू, मनोज मिश्रा, अनिल मिश्रा, आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंबांदाः15 दिन के दौरान जिले में तीसरी महिला की लाश खेतों में मिली, पुलिस जांच में जुटी

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0