हमीरपुर में ब्लैक फंगस का मरीज मिला, मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर

राठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने आए एक 75 वर्षीय वृद्ध में कोरोना पॉजिटिव के साथ-साथ ब्लैक फंगस होने की सम्भावना पाई गई..

हमीरपुर में ब्लैक फंगस का मरीज मिला, मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर
ब्लैक फंगस फाइल फोटो

राठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने आए एक 75 वर्षीय वृद्ध में कोरोना पॉजिटिव के साथ-साथ ब्लैक फंगस होने की सम्भावना पाई गई। जिसे चिकित्सक ने गम्भीरता से लेते हुए इलाज हेतु झांसी रेफर कर दिया है।

बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम औंता निवासी 75 वर्षीय वृद्ध लंबे समय से बीमार चल रहा है। जिसका इलाज गांव के झोला छाप डॉक्टर सहित नगर के प्राइवेट चिकित्सक द्वारा कराया जाता रहा। परिजनों के मुताबिक घर में ज्यादा सदस्य न होने कारण वह नगर में ही इलाज कराते रहे, जिससे हालत ज्यादा खराब हो गई। 

आज जब वृद्ध को इलाज हेतु सीएचसी राठ लाया गया। जहां वह कोरोना पॉजिटिव होने के साथ-साथ ब्लैक फंगस की भी सम्भावना पाई गई। जिस पर चिकित्सक ने उसे अन्य जांचों हेतु मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया है। डॉ. प्रभात शर्मा ने बताया कि वृद्ध की आंख के नीचे काले निशान थे। जहां छूने से कोई प्रतिक्रिया नहीं हो रही थी। जो ब्लैक फंगस के प्रारम्भिक लक्षण होते हैं। जिस पर उसे जांच हेतु झांसी रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें - पीसीयू केंद्र प्रभारी ने किसानों से लिए अधिक पैसे, डीएम ने सात दिन में वापसी करने को कहा

  • एक सैकड़ा के नीचे आए एक्टिव केस

सोमवार को जनपद के लिए कोरोना संक्रमण को लेकर राहत भरी खबर आई। जनपद में एक्टिव केस डेढ़ माह बाद सौ से नीचे आ गए हैं। जबकि आठ नए केस मिले हैं। 21 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। 

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.आरके सचान ने बताया कि सोमवार को रिकार्ड 2085 लोगों के सैंपल लेकर जांच की गई। जिसमें आठ लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं, 21 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। काफी समय बाद कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या सौ के नीचे पहुंची है। इस वक्त जिले में एक्टिव केसों की संख्या 97 हैं, जो राहत की बात हैं। 

उन्होंने बताया कि कोरोना के अब तक मिले 5177 केसों में से 4984 ठीक हुए हैं। उन्होंने टीकाकरण पर जोर देते हुए लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने निकटवर्ती केंद्र पहुंचकर टीकाकरण कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण कोरोना संक्रमण रोकने में कारगर हैं। लोग इसे गम्भीरता से लें। किसी भी गलतफहमी और अफवाह में पड़कर जीवन से खिलवाड़ न करें।

यह भी पढ़ें - बाँदा : एक युवक ने दो लड़कियों को बनाया हवस का शिकार

हि.स

What's Your Reaction?

like
0
dislike
1
love
0
funny
0
angry
1
sad
0
wow
1