WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, जल्द फ्री नहीं रहेगा ऐप, सब्सक्रिप्शन मॉडल की तैयारी

WhatsApp का उपयोग करने वाले करोड़ों यूजर्स के लिए एक अहम खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप...

Jan 27, 2026 - 10:21
Jan 27, 2026 - 10:24
 0  23
WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, जल्द फ्री नहीं रहेगा ऐप, सब्सक्रिप्शन मॉडल की तैयारी

Ad-Free एक्सपीरियंस के लिए देने पड़ सकते हैं पैसे, स्टेटस और चैनल्स में दिखेंगे विज्ञापन

नई दिल्ली। WhatsApp का उपयोग करने वाले करोड़ों यूजर्स के लिए एक अहम खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप WhatsApp अब पूरी तरह फ्री न रहकर सब्सक्रिप्शन मॉडल की ओर बढ़ सकता है। हाल ही में WhatsApp के वर्जन 2.26.3.9 के कोड में कुछ नई स्ट्रिंग्स सामने आई हैं, जो पेड सब्सक्रिप्शन की ओर इशारा करती हैं।

बताया जा रहा है कि कंपनी स्टेटस और चैनल्स सेक्शन में दिखने वाले विज्ञापनों को हटाने के लिए एक Ad-Free Subscription Plan पर काम कर रही है। हालांकि, फिलहाल कंपनी की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कोड में मिले संकेतों से यह साफ है कि भविष्य में यूजर्स को बिना विज्ञापन WhatsApp इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने पड़ सकते हैं।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष मेटा ने WhatsApp के स्टेटस और चैनल्स सेक्शन में विज्ञापनों की टेस्टिंग शुरू की थी। इस फैसले को लेकर यूजर्स की ओर से विरोध भी देखने को मिला, लेकिन इसके बावजूद कंपनी ने विज्ञापन नीति से पीछे हटने के संकेत नहीं दिए।

अगर सब्सक्रिप्शन नहीं लिया तो क्या होगा?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जो यूजर्स सब्सक्रिप्शन नहीं लेंगे, उन्हें स्टेटस और चैनल्स सेक्शन में बार-बार विज्ञापन देखने पड़ सकते हैं। वहीं, जो यूजर्स पेड सब्सक्रिप्शन लेंगे, उन्हें WhatsApp पर विज्ञापन-मुक्त (Ad-Free) अनुभव मिलेगा।

पैसे देने पर क्या मिलेगा?
सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को स्टेटस और चैनल्स में विज्ञापन नहीं दिखेंगे। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इसके अलावा कोई अतिरिक्त फीचर्स दिए जाएंगे या नहीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, सब्सक्रिप्शन का फोकस सिर्फ इन्हीं दो सेक्शन में दिखने वाले विज्ञापनों को हटाने पर रहेगा।

कीमत और लॉन्च पर सस्पेंस
अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि WhatsApp सब्सक्रिप्शन की कीमत क्या होगी और इसे यूजर्स के लिए कब तक रोलआउट किया जाएगा। ऐसे में WhatsApp यूजर्स को आने वाले दिनों में कंपनी की आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना होगा।

कुल मिलाकर, WhatsApp के इस संभावित बदलाव से यूजर्स के अनुभव में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है, जहां विज्ञापन-मुक्त सेवा के लिए अब जेब ढीली करनी पड़ सकती है।

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0